ETV Bharat / bharat

'इंडिया गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल, मोदी सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे', दिल्ली पहुंचते ही गरजे लालू यादव - RJD Supremo Lalu Yadav

India Alliance Meeting : दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव ने नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट होकर नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ कर फेंक देगा. वहीं तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन में नीतीश के चेहरो के सवाल पर क्या कहा वो जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 6:59 PM IST

लालू यादव और तेजस्वी यादव का केंद्र पर हमला

पटना/ नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ दहाड़ लगाई. उन्होंने आशावादी भरे लहजे में बयान देते हुए कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन नरेंद्र मोदी सरकार को दिल्ली से उखाड़ कर फेंक देगा.

'मोदी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे' : इससे पहले उन्होंने पटना में भी नरेंद्र मोदी को हराने वाले सवाल पूछते ही भड़क गए थे. उन्होंने बड़े ही तेवर में पूछा था कि कौन है मोदी, इंडिया गठबंधन एकजुट है और हम सभी मिलकर नरेंद्र मोदी को हराएंगे. दिल्ली पहुंचने पर भी लालू यादव ने यही बात दोहराई. और कहा कि इंडिया गठबंधन

''हम लोग इंडिया गठबंधन की बैठक में दिल्ली आए हैं. इस गठबंधन का भविष्य काफी उज्ज्वल है. इंडिया गंठबंधन इसबार सत्ता बनाएगा. हम सब लोग एकजुट हैं और एक होकरके नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. इस बैठक में शीट शेयरिंग और चेहरे को लेकर भी बात होगी.''- लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

'फिरकापरस्त ताकतों को रोकना हमारा मकसद' : वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए लालू यादव के साथ दिल्ली में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एक है. हम लोग चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. अभी हम सबका लक्ष्य एक है. जिन राज्यों में रिजनल पार्टियां मजबूत हैं वहां भाजपा है ही नहीं. भाजपा उन्हीं राज्यों में है जिनमें कोई क्षेत्रीय दल नहीं है.

नीतीश इंडिया गठबंधन का चेहरा होंगे? : इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव थोड़ा अटक गए. हालांकि उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि ''हम सभी का एक ही मकसद है कि फिरकापरस्त ताकतों को रोकना है. गरीबी, महंगाई, किसानों और मजदूरों पर जिन लोगों ने लाठी चलवाई उन सब लोगों को हम लोग सत्ता से बेदखल करेंगे.''

19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक : बता दें कि दिल्ली में 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक है. नीतीश कुमार भी आज शाम को पटना से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

लालू यादव और तेजस्वी यादव का केंद्र पर हमला

पटना/ नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ दहाड़ लगाई. उन्होंने आशावादी भरे लहजे में बयान देते हुए कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन नरेंद्र मोदी सरकार को दिल्ली से उखाड़ कर फेंक देगा.

'मोदी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे' : इससे पहले उन्होंने पटना में भी नरेंद्र मोदी को हराने वाले सवाल पूछते ही भड़क गए थे. उन्होंने बड़े ही तेवर में पूछा था कि कौन है मोदी, इंडिया गठबंधन एकजुट है और हम सभी मिलकर नरेंद्र मोदी को हराएंगे. दिल्ली पहुंचने पर भी लालू यादव ने यही बात दोहराई. और कहा कि इंडिया गठबंधन

''हम लोग इंडिया गठबंधन की बैठक में दिल्ली आए हैं. इस गठबंधन का भविष्य काफी उज्ज्वल है. इंडिया गंठबंधन इसबार सत्ता बनाएगा. हम सब लोग एकजुट हैं और एक होकरके नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. इस बैठक में शीट शेयरिंग और चेहरे को लेकर भी बात होगी.''- लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

'फिरकापरस्त ताकतों को रोकना हमारा मकसद' : वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए लालू यादव के साथ दिल्ली में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एक है. हम लोग चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. अभी हम सबका लक्ष्य एक है. जिन राज्यों में रिजनल पार्टियां मजबूत हैं वहां भाजपा है ही नहीं. भाजपा उन्हीं राज्यों में है जिनमें कोई क्षेत्रीय दल नहीं है.

नीतीश इंडिया गठबंधन का चेहरा होंगे? : इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव थोड़ा अटक गए. हालांकि उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि ''हम सभी का एक ही मकसद है कि फिरकापरस्त ताकतों को रोकना है. गरीबी, महंगाई, किसानों और मजदूरों पर जिन लोगों ने लाठी चलवाई उन सब लोगों को हम लोग सत्ता से बेदखल करेंगे.''

19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक : बता दें कि दिल्ली में 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक है. नीतीश कुमार भी आज शाम को पटना से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 18, 2023, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.