ETV Bharat / bharat

रूस-यूक्रेन विवाद की क्या है असली वजह, सबकुछ जानें एक क्लिक पर - रूस और अमेरिका की गैस राजनीति

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हो जाएगी, ऐसा किसी ने अनुमान नहीं लगाया था. दुनिया के दूसरे देश यह मानकर चल रहे थे कि तनाव जरूर बढ़ेगा, लेकिन अंततः कोई न कोई फॉर्मूला आएगा, जिसकी वजह से सबकुछ सामान्य हो जाएगा. पर, इसने तो पूरी दुनिया की धड़कनें तेज कर दीं. लोग तो अब आशंकित हैं कि यह युद्ध कहीं हमें तीसरे विश्व युद्ध की ओर न धकेल दे. ऐसे में सबसे यह जानना जरूरी है कि आखिर इस तनाव की शुरुआत कैसे हुई और इसके पीछे की असली वजह क्या है. इसे जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:45 PM IST

हैदराबाद : दुनिया के कई अन्य देशों की लाख कोशिशों के बावजूद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हो गई. दोनों देशों ने नुकसान को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं. जाहिर है, रूस की सैन्य ताकत के आगे यूक्रेन कहीं नहीं टिकता है. हालांकि, नाटो ने यूक्रेन के साथ हमदर्दी दिखाई है. नाटो के सदस्य देश इस पर शुक्रवार को बैठक करेंगे और यह निर्णय लेंगे कि यूक्रेन की किस प्रकार से मदद की जाए. आज नाटो ने साफ किया है कि अब तक उनकी सेना यूक्रेन में दाखिल नहीं हुई है. वैसे भी यूक्रेन अब तक नाटो का सदस्य नहीं बना है.

अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रूस और यूक्रेन के बीच आखिर ऐसी नौबत आई ही क्यों. क्या इस संघर्ष को टाला जा सकता था. क्या रूस ने अति-आत्मविश्वास में यूक्रेन पर हमला कर दिया. या फिर रूस की कोई मजबूरी है, जिसकी वजह से उसने यूक्रेन पर हमला कर दिया. यह बात सबको पता है कि यूक्रेन यूएसएसआर (सोवियत संघ) का हिस्सा रह चुका है. लेकिन 1990 में सोवियत संघ के बिखरने के बाद यूक्रेन समेत कई देशों ने रूस का साथ छोड़ दिया. तब रूस की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी. लेकिन रूस ने धीरे-धीरे कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की. उसकी सैन्य ताकत तो पहले से जगजाहिर थी. 1990 के बाद भी रूस लगातार अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाता रहा.

इस बीच अमेरिका समेत रूस विरोधी देशों का संगठन नाटो का विस्तार लगातार जारी रहा. नाटो यानी उत्तर अटालांटिक संधि संगठन ( North Atlantic Treaty Organization). यह अमेरिका और यूरोपीय देशों का संगठन है. इस संगठन की स्थापना 1949 में हई थी. फिलहाल इस संगठन के 30 देश सदस्य हैं. नाटो का मकसद अपने सदस्यों को राजनैतिक और सैन्य जरियों से सुरक्षा देना है. नाटो यह मानता है कि यदि उसके किसी एक सदस्य देश पर हमला किया जाता है, तो यह अन्य देशों पर भी हमला माना जाता है. इसलिए ऐसे हालात में सदस्य देश एक दूसरे की मदद करते हैं.

social media
सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर

अमेरिका नाटो के जरिए यूरोपीय देशों, खासकर पूर्वी यूरोप के देशों को इस संगठन में जोड़ता रहा है. पूर्वी यूरोप रूस से भौगोलिक रूप से पास है. अमेरिकी रणनीतिकारों की मंशा है कि यूक्रेन भी नाटो का सदस्य बन जाए. यदि ऐसा होता है, तो नाटो रूस के करीब आ जाएगा. आप दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि अमेरिकी सैन्य ताकत रूस की सीमा के करीब पहुंच जाएगी. ऐसे में रूस यह कभी नहीं चाहेगा कि अमेरिकी ताकत उसके नजदीक पहुंचे. यूक्रेन खुद भी चाहता है कि वह नाटो का सदस्य बने. विदेशी मामलों के जानकार बताते हैं कि यूक्रेन किसी संगठन का हिस्सा बनता है, यह यूक्रेन का हक है. उनकी जनता यह तय करेगी. किसी दूसरे देशों को इसमें रोड़े अटकाने का कोई हक नहीं है.

पर, रूस इस बात से आशंकित है. इसलिए उसने 2008 में जॉर्जिया के खिलाफ युद्ध छेड़ा. उसके दो इलाकों अबखाज और ओसेशिया को स्वंत्रत घोषित कर वहां अपनी सेनाओं को तैनात कर दिया. 2014 में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया. क्रीमिया में रूस समर्थित आबादी रहती है. इसी तरह से यूक्रेन के पूर्वी इलाके में स्थित डोनत्सक और लुगांस्क रूसी समर्थक हैं. अभी रूस ने यहां पर अपनी सेना भेज दी है. यहां रहने वाले नागरिक पूरी तरह से रूस के समर्थक हैं. रूस ने इसे स्वायत्त क्षेत्र घोषित कर दिया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों पर अब यूक्रेन का अधिकार नहीं रह जाएगा. अमेरिका मानता है कि यह रूस की मनमानी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की 2019 से ही नाटो में शामिल होने की कोशिश में जुटे हुए हैं. रूस इसे कभी स्वीकार नहीं कर पाया.

यूक्रेन का पड़ोसी देश बेलारूस भी रूस का ही समर्थक है. रूस ने सैन्य युद्ध अभ्यास के नाम पर यहां भारी संख्या में अपनी सेनाओं की पहले ही तैनाती कर दी थी. रूस की आशंका ये भी है कि एस्टोनिया,लातविया और लिथुआनिया में नाटो की आड़ में अमेरिका ने अपने हजारों सैनिकों को तैनात कर रखा है. इन देशों की सीमाएं सीमाएं रूस से लगती हैं.

russian army
कहां से यूक्रेन में दाखिल हुई रूसी सेना, देखें

गैस की 'राजनीति' में पिछड़ा अमेरिका

संघर्ष की दूसरी सबसे बड़ी वजह है गैस. आपको बता दें कि 2014 में पहली बार यूक्रेन में एक ऐसी सरकार बनी, जिसने रूस विरोधी रूख अपना लिया. इसी गुस्से में रूस ने क्रीमिया पर हमला कर उसे अपने में मिला लिया था. दरअसल, रूस यूरोप के कई देशों को अपना गैस बेचता है. उन देशों तक गैस पहुंचाने के लिए रूस को पाइप बिछानी पड़ी थी. इसमें बड़ा निवेश लगता है. साथ ही जिन देशों से होकर पाइप गुजरती है, रूस उसे फीस देता है. इसे ट्रांजिट फीस कहते हैं. रूसी पाइप लाइन का बड़ा हिस्सा यूक्रेन से होकर गुजरता है. एक अनुमान है कि रूस हर साल यूक्रेन को 33 बिलियन डॉलर भुगतान करता रहा है. लेकिन 2014 के बाद से रूस ने नई गैस पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया. इस बार यह लाइन यूक्रेन से होकर नहीं गुजरती है. इस नई गैस पाइप लाइन को नॉर्ड स्ट्रीम 2 का नाम दिया गया है.

इसके तहत पश्चिम जर्मनी तक 1200 किमी लंबी गैस पाइपलाइन बिछाई गई. यह बाल्टिक महासागर से होकर गुजरती है. 10 बिलियन डॉलर इसकी लागत बताई गई है. जर्मनी को ऊर्जा जरूरत के लिए गैस चाहिए. रूस ने जर्मनी को सस्ते दाम पर गैस देने का निर्णय कर लिया. इस पाइप लाइन को रूस की सरकारी कंपनी गैजप्रॉम ने बिछाया है. अभी गैस की सप्लाई शुरू नहीं की गई है. कहा जाता है कि पूरा यूरोप ही तेल और गैस के लिए रूस पर निर्भर है.

जाहिर है नई पाइपलाइन से यूक्रेन की इकोनोमी तबाह हो गई. रूस ने पोलैंड को भी बायपास किया. अमेरिका की दिक्कत यह है कि इसी जर्मनी को अमेरिका महंगे दामों पर गैस सप्लाई करता रहा है. दूसरी बात है कि रूस न सिर्फ सस्ती दर पर गैस उपलब्ध करवा रहा है, बल्कि पूरे यूरोप को ऊर्जा जरूरतों के लिए अपने ऊपर निर्भर बना लेगा. अब इस ताजा विवाद में जर्मनी का स्टैंड अभी तक यह है कि वह नाटो के फैसले के साथ जाएगा. लेकिन जर्मनी की ऊर्जा जरूरतें उसे परेशान भी कर रहीं हैं. अमेरिका चाहता है कि यूरोप पर उसका प्रभुत्व बरकरार रहे.

अब आइए देखते हैं रूस और यूक्रेन की सैन्य क्षमता कितनी है

ग्लोबलफायर पावर इंडेक्स डॉट कॉम के मुताबिक पूरी दुनिया में पावर इंडेक्स के मामले में रूस दूसरे स्थान पर है. यूक्रेन 22वें स्थान पर है. आबादी के हिसाब से बात करें तो रूस दुनिया में नौंवें स्थान पर, जबकि यूक्रेन 34वें स्थान पर है. यूक्रेन की आबादी 4.37 करोड़ है, जबकि रूस की आबादी 14.23 करोड़ है. यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी सड़कों की लंबाई 87,157 किलोमीटर हैं. यूक्रेन के पास एक तिहाई से भी कम सड़कें हैं.

रूस का रक्षा बजट 11.56 लाख करोड़ का है, जबकि यूक्रेन 90 हजार करोड़ का रक्षा बजट रखता है. तेल रिजर्व के मामले में भी रूस के पास 8000 करोड़ बीबीएल है. यूक्रेन के पास 39.5 करोड़ बीबीएल है. रूस के सैनिकों की संख्या 8.50 लाख है, जबकि यूक्रेन के सैनिकों की संख्या दो लाख है. दोनों देशों के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या ढाई-ढाई लाख के पास है. अर्धसैनिक बलों की बात करें तो रूस के पास ढाई लाख, जबकि यूक्रेन के पास 50 हजार सैनिक हैं.

photo taken from social media
सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर

एयरफोर्स की ताकत के मामले में रूस का स्थान पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर है. इसके पास 4173 एयरक्राफ्ट हैं. यूक्रेन के पास मात्र 318 एयरक्राफ्ट हैं. फाइटर जेट के मामले में रूस के पास 772 जेट हैं, जबकि यूक्रेन के पास 69 जेट हैं. इसी तरह से डेडिकेटेड अटैक जेट्स के मामले में भी रूस अव्वल है. उसके पास 739, तो यूक्रेन के पास 29 जेट हैं. ट्रांसपोर्ट व्हीकल यूक्रेन के पास 32 हैं, जबकि रूस के पास 445 हैं.

ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट यूक्रेन के पास 71 हैं, जबकि रूस के पास 522 हैं. किसी भी स्पेशल मिशन के लिए रूस के पास 132 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि यूक्रेन के पास मात्र पांच. रूस के पास 12,420 टैंक्स हैं. इतनी बडी़ संख्या में टैक पूरी दुनिया में किसी के पास नहीं है. यूक्रेन के पास 2596 टैक्स हैं. यूक्रेन के पास 12303 बख्तरबंद गाड़ी हैं, जबकि रूस के पास 30122 बख्तरबंद वाहन हैं. रूस के पास 1218 एयरपोर्ट्स हैं. नेवी के 2873 जहाज हैं. रूस के पास आठ बंदरगाह-टर्मिनल्स हैं. यूक्रेन के पास 187 एयरपोर्ट्स और 409 नेवी के जहाज हैं. रूस के पास 70 सबमरीन हैं. यूक्रेन के पास एक भी पनडुब्बी नहीं हैं. रूस के पास 11 फ्रिगेट और 15 डेस्ट्रॉयर्स हैं. यूक्रेन के पास एक भी एयरक्राफ्ट करियर नहीं है. रूस के पास 605 नौसैनिक फ्लीट हैं.

कौन हैं पुतिन

वह रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी में काम कर चुके हैं. राजनीति में आने के बाद 1999 में बोरिस येल्तसिन के पद छोड़ने के बाद उन्होंने सत्ता संभाली. वह दो बार लगातार राष्ट्रपति बने. उसके बाद 2008-12 तक वह रूस के प्रधानमंत्री बने गए. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस के संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति नहीं रह सकता है. 2012 से वह फिर से राष्ट्रपति बने हुए हैं. तब उन्होंने रूसी संविधान में ही संशोधन कर डाला. अब वह 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.

ये भी पढे़ं : ukraine russia crisis : यूक्रेन में हमलों के बाद भयावह मंजर, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते टूटे

हैदराबाद : दुनिया के कई अन्य देशों की लाख कोशिशों के बावजूद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हो गई. दोनों देशों ने नुकसान को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं. जाहिर है, रूस की सैन्य ताकत के आगे यूक्रेन कहीं नहीं टिकता है. हालांकि, नाटो ने यूक्रेन के साथ हमदर्दी दिखाई है. नाटो के सदस्य देश इस पर शुक्रवार को बैठक करेंगे और यह निर्णय लेंगे कि यूक्रेन की किस प्रकार से मदद की जाए. आज नाटो ने साफ किया है कि अब तक उनकी सेना यूक्रेन में दाखिल नहीं हुई है. वैसे भी यूक्रेन अब तक नाटो का सदस्य नहीं बना है.

अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रूस और यूक्रेन के बीच आखिर ऐसी नौबत आई ही क्यों. क्या इस संघर्ष को टाला जा सकता था. क्या रूस ने अति-आत्मविश्वास में यूक्रेन पर हमला कर दिया. या फिर रूस की कोई मजबूरी है, जिसकी वजह से उसने यूक्रेन पर हमला कर दिया. यह बात सबको पता है कि यूक्रेन यूएसएसआर (सोवियत संघ) का हिस्सा रह चुका है. लेकिन 1990 में सोवियत संघ के बिखरने के बाद यूक्रेन समेत कई देशों ने रूस का साथ छोड़ दिया. तब रूस की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी. लेकिन रूस ने धीरे-धीरे कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की. उसकी सैन्य ताकत तो पहले से जगजाहिर थी. 1990 के बाद भी रूस लगातार अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाता रहा.

इस बीच अमेरिका समेत रूस विरोधी देशों का संगठन नाटो का विस्तार लगातार जारी रहा. नाटो यानी उत्तर अटालांटिक संधि संगठन ( North Atlantic Treaty Organization). यह अमेरिका और यूरोपीय देशों का संगठन है. इस संगठन की स्थापना 1949 में हई थी. फिलहाल इस संगठन के 30 देश सदस्य हैं. नाटो का मकसद अपने सदस्यों को राजनैतिक और सैन्य जरियों से सुरक्षा देना है. नाटो यह मानता है कि यदि उसके किसी एक सदस्य देश पर हमला किया जाता है, तो यह अन्य देशों पर भी हमला माना जाता है. इसलिए ऐसे हालात में सदस्य देश एक दूसरे की मदद करते हैं.

social media
सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर

अमेरिका नाटो के जरिए यूरोपीय देशों, खासकर पूर्वी यूरोप के देशों को इस संगठन में जोड़ता रहा है. पूर्वी यूरोप रूस से भौगोलिक रूप से पास है. अमेरिकी रणनीतिकारों की मंशा है कि यूक्रेन भी नाटो का सदस्य बन जाए. यदि ऐसा होता है, तो नाटो रूस के करीब आ जाएगा. आप दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि अमेरिकी सैन्य ताकत रूस की सीमा के करीब पहुंच जाएगी. ऐसे में रूस यह कभी नहीं चाहेगा कि अमेरिकी ताकत उसके नजदीक पहुंचे. यूक्रेन खुद भी चाहता है कि वह नाटो का सदस्य बने. विदेशी मामलों के जानकार बताते हैं कि यूक्रेन किसी संगठन का हिस्सा बनता है, यह यूक्रेन का हक है. उनकी जनता यह तय करेगी. किसी दूसरे देशों को इसमें रोड़े अटकाने का कोई हक नहीं है.

पर, रूस इस बात से आशंकित है. इसलिए उसने 2008 में जॉर्जिया के खिलाफ युद्ध छेड़ा. उसके दो इलाकों अबखाज और ओसेशिया को स्वंत्रत घोषित कर वहां अपनी सेनाओं को तैनात कर दिया. 2014 में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया. क्रीमिया में रूस समर्थित आबादी रहती है. इसी तरह से यूक्रेन के पूर्वी इलाके में स्थित डोनत्सक और लुगांस्क रूसी समर्थक हैं. अभी रूस ने यहां पर अपनी सेना भेज दी है. यहां रहने वाले नागरिक पूरी तरह से रूस के समर्थक हैं. रूस ने इसे स्वायत्त क्षेत्र घोषित कर दिया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों पर अब यूक्रेन का अधिकार नहीं रह जाएगा. अमेरिका मानता है कि यह रूस की मनमानी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की 2019 से ही नाटो में शामिल होने की कोशिश में जुटे हुए हैं. रूस इसे कभी स्वीकार नहीं कर पाया.

यूक्रेन का पड़ोसी देश बेलारूस भी रूस का ही समर्थक है. रूस ने सैन्य युद्ध अभ्यास के नाम पर यहां भारी संख्या में अपनी सेनाओं की पहले ही तैनाती कर दी थी. रूस की आशंका ये भी है कि एस्टोनिया,लातविया और लिथुआनिया में नाटो की आड़ में अमेरिका ने अपने हजारों सैनिकों को तैनात कर रखा है. इन देशों की सीमाएं सीमाएं रूस से लगती हैं.

russian army
कहां से यूक्रेन में दाखिल हुई रूसी सेना, देखें

गैस की 'राजनीति' में पिछड़ा अमेरिका

संघर्ष की दूसरी सबसे बड़ी वजह है गैस. आपको बता दें कि 2014 में पहली बार यूक्रेन में एक ऐसी सरकार बनी, जिसने रूस विरोधी रूख अपना लिया. इसी गुस्से में रूस ने क्रीमिया पर हमला कर उसे अपने में मिला लिया था. दरअसल, रूस यूरोप के कई देशों को अपना गैस बेचता है. उन देशों तक गैस पहुंचाने के लिए रूस को पाइप बिछानी पड़ी थी. इसमें बड़ा निवेश लगता है. साथ ही जिन देशों से होकर पाइप गुजरती है, रूस उसे फीस देता है. इसे ट्रांजिट फीस कहते हैं. रूसी पाइप लाइन का बड़ा हिस्सा यूक्रेन से होकर गुजरता है. एक अनुमान है कि रूस हर साल यूक्रेन को 33 बिलियन डॉलर भुगतान करता रहा है. लेकिन 2014 के बाद से रूस ने नई गैस पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया. इस बार यह लाइन यूक्रेन से होकर नहीं गुजरती है. इस नई गैस पाइप लाइन को नॉर्ड स्ट्रीम 2 का नाम दिया गया है.

इसके तहत पश्चिम जर्मनी तक 1200 किमी लंबी गैस पाइपलाइन बिछाई गई. यह बाल्टिक महासागर से होकर गुजरती है. 10 बिलियन डॉलर इसकी लागत बताई गई है. जर्मनी को ऊर्जा जरूरत के लिए गैस चाहिए. रूस ने जर्मनी को सस्ते दाम पर गैस देने का निर्णय कर लिया. इस पाइप लाइन को रूस की सरकारी कंपनी गैजप्रॉम ने बिछाया है. अभी गैस की सप्लाई शुरू नहीं की गई है. कहा जाता है कि पूरा यूरोप ही तेल और गैस के लिए रूस पर निर्भर है.

जाहिर है नई पाइपलाइन से यूक्रेन की इकोनोमी तबाह हो गई. रूस ने पोलैंड को भी बायपास किया. अमेरिका की दिक्कत यह है कि इसी जर्मनी को अमेरिका महंगे दामों पर गैस सप्लाई करता रहा है. दूसरी बात है कि रूस न सिर्फ सस्ती दर पर गैस उपलब्ध करवा रहा है, बल्कि पूरे यूरोप को ऊर्जा जरूरतों के लिए अपने ऊपर निर्भर बना लेगा. अब इस ताजा विवाद में जर्मनी का स्टैंड अभी तक यह है कि वह नाटो के फैसले के साथ जाएगा. लेकिन जर्मनी की ऊर्जा जरूरतें उसे परेशान भी कर रहीं हैं. अमेरिका चाहता है कि यूरोप पर उसका प्रभुत्व बरकरार रहे.

अब आइए देखते हैं रूस और यूक्रेन की सैन्य क्षमता कितनी है

ग्लोबलफायर पावर इंडेक्स डॉट कॉम के मुताबिक पूरी दुनिया में पावर इंडेक्स के मामले में रूस दूसरे स्थान पर है. यूक्रेन 22वें स्थान पर है. आबादी के हिसाब से बात करें तो रूस दुनिया में नौंवें स्थान पर, जबकि यूक्रेन 34वें स्थान पर है. यूक्रेन की आबादी 4.37 करोड़ है, जबकि रूस की आबादी 14.23 करोड़ है. यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी सड़कों की लंबाई 87,157 किलोमीटर हैं. यूक्रेन के पास एक तिहाई से भी कम सड़कें हैं.

रूस का रक्षा बजट 11.56 लाख करोड़ का है, जबकि यूक्रेन 90 हजार करोड़ का रक्षा बजट रखता है. तेल रिजर्व के मामले में भी रूस के पास 8000 करोड़ बीबीएल है. यूक्रेन के पास 39.5 करोड़ बीबीएल है. रूस के सैनिकों की संख्या 8.50 लाख है, जबकि यूक्रेन के सैनिकों की संख्या दो लाख है. दोनों देशों के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या ढाई-ढाई लाख के पास है. अर्धसैनिक बलों की बात करें तो रूस के पास ढाई लाख, जबकि यूक्रेन के पास 50 हजार सैनिक हैं.

photo taken from social media
सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर

एयरफोर्स की ताकत के मामले में रूस का स्थान पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर है. इसके पास 4173 एयरक्राफ्ट हैं. यूक्रेन के पास मात्र 318 एयरक्राफ्ट हैं. फाइटर जेट के मामले में रूस के पास 772 जेट हैं, जबकि यूक्रेन के पास 69 जेट हैं. इसी तरह से डेडिकेटेड अटैक जेट्स के मामले में भी रूस अव्वल है. उसके पास 739, तो यूक्रेन के पास 29 जेट हैं. ट्रांसपोर्ट व्हीकल यूक्रेन के पास 32 हैं, जबकि रूस के पास 445 हैं.

ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट यूक्रेन के पास 71 हैं, जबकि रूस के पास 522 हैं. किसी भी स्पेशल मिशन के लिए रूस के पास 132 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि यूक्रेन के पास मात्र पांच. रूस के पास 12,420 टैंक्स हैं. इतनी बडी़ संख्या में टैक पूरी दुनिया में किसी के पास नहीं है. यूक्रेन के पास 2596 टैक्स हैं. यूक्रेन के पास 12303 बख्तरबंद गाड़ी हैं, जबकि रूस के पास 30122 बख्तरबंद वाहन हैं. रूस के पास 1218 एयरपोर्ट्स हैं. नेवी के 2873 जहाज हैं. रूस के पास आठ बंदरगाह-टर्मिनल्स हैं. यूक्रेन के पास 187 एयरपोर्ट्स और 409 नेवी के जहाज हैं. रूस के पास 70 सबमरीन हैं. यूक्रेन के पास एक भी पनडुब्बी नहीं हैं. रूस के पास 11 फ्रिगेट और 15 डेस्ट्रॉयर्स हैं. यूक्रेन के पास एक भी एयरक्राफ्ट करियर नहीं है. रूस के पास 605 नौसैनिक फ्लीट हैं.

कौन हैं पुतिन

वह रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी में काम कर चुके हैं. राजनीति में आने के बाद 1999 में बोरिस येल्तसिन के पद छोड़ने के बाद उन्होंने सत्ता संभाली. वह दो बार लगातार राष्ट्रपति बने. उसके बाद 2008-12 तक वह रूस के प्रधानमंत्री बने गए. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस के संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति नहीं रह सकता है. 2012 से वह फिर से राष्ट्रपति बने हुए हैं. तब उन्होंने रूसी संविधान में ही संशोधन कर डाला. अब वह 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.

ये भी पढे़ं : ukraine russia crisis : यूक्रेन में हमलों के बाद भयावह मंजर, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते टूटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.