ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए अडाणी को 'भ्रष्टाचार का प्रतीक' बताया

कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अडाणी समूह पर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अडाणी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. बता दें कि वर्ष 2019 में कोलार में ही राहुल गांधी ने मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी. इस पर कोर्ट ने आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया था जिसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दे दिया गया था.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 10:52 PM IST

देखें वीडियो

कोलार (कर्नाटक) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार में अडाणी समूह के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और दोहराया कि वह केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार से डरते नहीं हैं. वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोलार में गांधी ने 'मोदी उपनाम' वाली एक टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था.

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की 29 मार्च को घोषणा के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर आए गांधी ने अडाणी मुद्दे के जरिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कारोबारी गौतम अडाणी के साथ मोदी के संबंध के बारे में जानना चाहा. उन्होंने यहां 'जय भारत' रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया. वे (केंद्र सरकार) सोचते हैं कि वे मुझे हटाकर और धमकाकर डराएंगे. मैं डरने वालों में से नहीं हूं.' गांधी ने कहा, 'जब तक मुझे जवाब नहीं मिलता, मैं यह सवाल पूछता रहूंगा. आप मुझे अयोग्य ठहराएं, मुझे जेल में डाल दें या जो चाहें करें, मैं डरने वाला नहीं हूं.'

रक्षा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काम करने वाली अडाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही है, यह आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि समूह के अध्यक्ष ने अपनी 'शेल कंपनी' (कागजी कंपनी) में एक चीनी व्यक्ति को नियुक्त किया है. गांधी ने कहा, 'अडाणी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं.' गांधी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं- अडाणी के साथ आपका क्या संबंध है, जिन्हें भारत में हवाई अड्डे दिए जा रहे हैं? उन्हें ठेका देने के लिए नियम बदले जाते हैं. नियम क्यों बदले जा रहे हैं?'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अडाणी समूह के पास हवाई अड्डे संचालित करने की कोई विशेषज्ञता नहीं है, जो संचालन के लिए पूर्व शर्त है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें व्यापार समूह को सौंप दिया गया. गांधी ने आरोप लगाया, 'जिनके पास हवाई अड्डे थे, उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा फंसाया गया और फिर ये हवाई अड्डे अडाणी को दे दिए गए.'

उन्होंने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी को उनके समकक्ष और गौतम अडाणी के साथ देखा गया था और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तत्कालीन एक वरिष्ठ अधिकारी भी उनके बगल में दिखी थीं. गांधी ने कहा कि अगले ही दिन, एसबीआई ने अडाणी को ऋण दिया. गांधी ने दावा किया कि श्रीलंका में हवाई अड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि (श्रीलंका के) राष्ट्रपति ने उन्हें बताया कि मोदी ने अधिकारियों से अडाणी की मदद करने के लिए कहा था. गांधी ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री बांग्लादेश जाते हैं और ठेका अडाणी को मिल जाता है. प्रधानमंत्री इजराइल जाते हैं और अडाणी को सीमेंट और हवाई अड्डे के ठेके मिलते हैं.'

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election: भाजपा और जद-एस के 45 नेता पार्टी में हुए हैं शामिल - कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि वह पहले ही अडाणी की 'शेल कंपनियों' से संबंधित 20,000 करोड़ रुपये का मुद्दा उठा चुके हैं और जानना चाहते हैं कि यह पैसा किसका था. गांधी ने कहा कि इन सवालों को उठाने पर सत्ताधारी पार्टी ने संसद नहीं चलने दी.

एससी और एसटी के लिए आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में होना चाहिए - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकारी नौकरियों में ओबीसी को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना की. उन्होंने ओबीसी के प्रति उदासीनता की ओर इशारा करते हुए कहा, 'जो बड़ी संख्या में मौजूद हैं, लेकिन सरकारी नौकरियों में उनका प्रतिनिधित्व कम था.' उन्होंने कहा, 'एससी और एसटी के लिए आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में होना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार में ओबीसी और दलितों का प्रतिनिधित्व उनकी आबादी के अनुरूप नहीं है. गांधी ने कहा, 'सरकार के सचिवों में केवल 7 प्रतिशत लोग ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों से आते हैं.'

कर्नाटक में सत्ता में आएगी कांग्रेस, कैबिनेट की पहली बैठक में चुनावी वादों को मिलेगी मंजूरी- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आएगी और नयी सरकार अपने चुनावी वादों को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही औपचारिक रूप से मंजूरी देगी. कांग्रेस द्वारा घोषित चुनावी गारंटी में कहा गया है कि 'गृह ज्योति' के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 'गृह लक्ष्मी' योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, 'अन्न भाग्य' के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी. इसके अलावा 'युवा निधि' के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

गांधी ने 10 मई को होने वाले चुनाव से पहले यहां 'जय भारत' रैली के दौरान कहा, 'इन योजनाओं को पहले दिन मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही मंजूरी दी जाएगी.' उन्होंने कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं से पूरे देश में एक संदेश भेजने के लिए कहा 'यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडाणी को हजारों करोड़ रुपये दे सकते हैं, तो हम गरीबों और महिलाओं को पैसे दे सकते हैं.' गांधी ने कहा, 'अगर आप खुले दिल से अडाणी की मदद कर सकते हैं, तो हम (कांग्रेस) खुले दिल से गरीब, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं की मदद करेंगे. आप (प्रधानमंत्री मोदी) अपना काम कीजिए, हम अपना काम करेंगे.'

उन्होंने ठेकेदारों और निजी स्कूलों को 40 प्रतिशत कमीशन देने के लिए मजबूर करने के आरोपों, उप निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितता समेत कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कर्नाटक में बसवराज बोम्मई सरकार पर भी निशाना साधा. गांधी ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों के संगठन ने प्रधानमंत्री को 40 प्रतिशत कमीशन के मुद्दे पर एक पत्र लिखा था, लेकिन वह इस पर चुप रहे, जो एक कबूलनामा था कि वास्तव में भ्रष्टाचार हुआ.

हमें 150 सीट दीजिए ताकि भाजपा हमारी सरकार को ना तोड़ पाए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के लोगों से राज्य विधानसभा की 224 में से 150 सीटों पर अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की, ताकि भाजपा सरकार को तोड़ न सके. यहां जय भारत मेगा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि कांग्रेस इकाई एकजुट होकर लड़ रही है. उन्होंने कहा, पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए तैयार है. आप एक बात याद रखें.. भाजपा पूरी ताकत के साथ लोगों से लिए गए 40 फीसदी पैसे से सरकार को तोड़ने का प्रयास करेगी.

उन्होंने कहा, वे आपसे चुराए गए धन से आपकी ही सरकार को तोड़ने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस को 150 सीटों के साथ सत्ता में आना चाहिए। भाजपा को कोई मौका नहीं देना चाहिए. यह कहते हुए कि कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में आ रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष उद्योगपतियों की मदद करेंगे और हमारी सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों की मदद करेगी. उन्होंने आश्वासन दिया, भाजपा उद्योगपतियों के लिए बैंकों के दरवाजे खोलेगी। हमारी सरकार छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों, गरीबों और मजदूरों के लिए बैंकों के दरवाजे खोलेगी.

कुछ दिनों में कांग्रेस सरकार कर्नाटक में सत्ता संभालेगी. सवाल यह है कि सत्ता में आने के बाद वह क्या करेगी? वह युवाओं, महिलाओं और गरीबों को क्या देगी? राहुल ने कहा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में चुनाव के बाद, मुख्यमंत्रियों ने मुझसे पूछा कि उन्हें क्या करना है. मैंने उनसे कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में चुनाव में लोगों को दिए गए आश्वासनों को पूरा करें. इसमें एक या दो साल नहीं लगने चाहिए.
ये भी पढ़ें - Karnataka Politics: शेट्टार के पार्टी छोड़ने पर बोले सीएम बसवराज बोम्मई- हमने उन्हें पार्टी में बड़ा पद देने का किया वादा

(एजेंसी)

देखें वीडियो

कोलार (कर्नाटक) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार में अडाणी समूह के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और दोहराया कि वह केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार से डरते नहीं हैं. वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोलार में गांधी ने 'मोदी उपनाम' वाली एक टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था.

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की 29 मार्च को घोषणा के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर आए गांधी ने अडाणी मुद्दे के जरिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कारोबारी गौतम अडाणी के साथ मोदी के संबंध के बारे में जानना चाहा. उन्होंने यहां 'जय भारत' रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया. वे (केंद्र सरकार) सोचते हैं कि वे मुझे हटाकर और धमकाकर डराएंगे. मैं डरने वालों में से नहीं हूं.' गांधी ने कहा, 'जब तक मुझे जवाब नहीं मिलता, मैं यह सवाल पूछता रहूंगा. आप मुझे अयोग्य ठहराएं, मुझे जेल में डाल दें या जो चाहें करें, मैं डरने वाला नहीं हूं.'

रक्षा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काम करने वाली अडाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही है, यह आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि समूह के अध्यक्ष ने अपनी 'शेल कंपनी' (कागजी कंपनी) में एक चीनी व्यक्ति को नियुक्त किया है. गांधी ने कहा, 'अडाणी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं.' गांधी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं- अडाणी के साथ आपका क्या संबंध है, जिन्हें भारत में हवाई अड्डे दिए जा रहे हैं? उन्हें ठेका देने के लिए नियम बदले जाते हैं. नियम क्यों बदले जा रहे हैं?'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अडाणी समूह के पास हवाई अड्डे संचालित करने की कोई विशेषज्ञता नहीं है, जो संचालन के लिए पूर्व शर्त है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें व्यापार समूह को सौंप दिया गया. गांधी ने आरोप लगाया, 'जिनके पास हवाई अड्डे थे, उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा फंसाया गया और फिर ये हवाई अड्डे अडाणी को दे दिए गए.'

उन्होंने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी को उनके समकक्ष और गौतम अडाणी के साथ देखा गया था और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तत्कालीन एक वरिष्ठ अधिकारी भी उनके बगल में दिखी थीं. गांधी ने कहा कि अगले ही दिन, एसबीआई ने अडाणी को ऋण दिया. गांधी ने दावा किया कि श्रीलंका में हवाई अड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि (श्रीलंका के) राष्ट्रपति ने उन्हें बताया कि मोदी ने अधिकारियों से अडाणी की मदद करने के लिए कहा था. गांधी ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री बांग्लादेश जाते हैं और ठेका अडाणी को मिल जाता है. प्रधानमंत्री इजराइल जाते हैं और अडाणी को सीमेंट और हवाई अड्डे के ठेके मिलते हैं.'

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election: भाजपा और जद-एस के 45 नेता पार्टी में हुए हैं शामिल - कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि वह पहले ही अडाणी की 'शेल कंपनियों' से संबंधित 20,000 करोड़ रुपये का मुद्दा उठा चुके हैं और जानना चाहते हैं कि यह पैसा किसका था. गांधी ने कहा कि इन सवालों को उठाने पर सत्ताधारी पार्टी ने संसद नहीं चलने दी.

एससी और एसटी के लिए आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में होना चाहिए - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकारी नौकरियों में ओबीसी को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना की. उन्होंने ओबीसी के प्रति उदासीनता की ओर इशारा करते हुए कहा, 'जो बड़ी संख्या में मौजूद हैं, लेकिन सरकारी नौकरियों में उनका प्रतिनिधित्व कम था.' उन्होंने कहा, 'एससी और एसटी के लिए आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में होना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार में ओबीसी और दलितों का प्रतिनिधित्व उनकी आबादी के अनुरूप नहीं है. गांधी ने कहा, 'सरकार के सचिवों में केवल 7 प्रतिशत लोग ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों से आते हैं.'

कर्नाटक में सत्ता में आएगी कांग्रेस, कैबिनेट की पहली बैठक में चुनावी वादों को मिलेगी मंजूरी- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आएगी और नयी सरकार अपने चुनावी वादों को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही औपचारिक रूप से मंजूरी देगी. कांग्रेस द्वारा घोषित चुनावी गारंटी में कहा गया है कि 'गृह ज्योति' के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 'गृह लक्ष्मी' योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, 'अन्न भाग्य' के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी. इसके अलावा 'युवा निधि' के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

गांधी ने 10 मई को होने वाले चुनाव से पहले यहां 'जय भारत' रैली के दौरान कहा, 'इन योजनाओं को पहले दिन मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही मंजूरी दी जाएगी.' उन्होंने कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं से पूरे देश में एक संदेश भेजने के लिए कहा 'यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडाणी को हजारों करोड़ रुपये दे सकते हैं, तो हम गरीबों और महिलाओं को पैसे दे सकते हैं.' गांधी ने कहा, 'अगर आप खुले दिल से अडाणी की मदद कर सकते हैं, तो हम (कांग्रेस) खुले दिल से गरीब, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं की मदद करेंगे. आप (प्रधानमंत्री मोदी) अपना काम कीजिए, हम अपना काम करेंगे.'

उन्होंने ठेकेदारों और निजी स्कूलों को 40 प्रतिशत कमीशन देने के लिए मजबूर करने के आरोपों, उप निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितता समेत कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कर्नाटक में बसवराज बोम्मई सरकार पर भी निशाना साधा. गांधी ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों के संगठन ने प्रधानमंत्री को 40 प्रतिशत कमीशन के मुद्दे पर एक पत्र लिखा था, लेकिन वह इस पर चुप रहे, जो एक कबूलनामा था कि वास्तव में भ्रष्टाचार हुआ.

हमें 150 सीट दीजिए ताकि भाजपा हमारी सरकार को ना तोड़ पाए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के लोगों से राज्य विधानसभा की 224 में से 150 सीटों पर अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की, ताकि भाजपा सरकार को तोड़ न सके. यहां जय भारत मेगा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि कांग्रेस इकाई एकजुट होकर लड़ रही है. उन्होंने कहा, पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए तैयार है. आप एक बात याद रखें.. भाजपा पूरी ताकत के साथ लोगों से लिए गए 40 फीसदी पैसे से सरकार को तोड़ने का प्रयास करेगी.

उन्होंने कहा, वे आपसे चुराए गए धन से आपकी ही सरकार को तोड़ने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस को 150 सीटों के साथ सत्ता में आना चाहिए। भाजपा को कोई मौका नहीं देना चाहिए. यह कहते हुए कि कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में आ रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष उद्योगपतियों की मदद करेंगे और हमारी सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों की मदद करेगी. उन्होंने आश्वासन दिया, भाजपा उद्योगपतियों के लिए बैंकों के दरवाजे खोलेगी। हमारी सरकार छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों, गरीबों और मजदूरों के लिए बैंकों के दरवाजे खोलेगी.

कुछ दिनों में कांग्रेस सरकार कर्नाटक में सत्ता संभालेगी. सवाल यह है कि सत्ता में आने के बाद वह क्या करेगी? वह युवाओं, महिलाओं और गरीबों को क्या देगी? राहुल ने कहा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में चुनाव के बाद, मुख्यमंत्रियों ने मुझसे पूछा कि उन्हें क्या करना है. मैंने उनसे कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में चुनाव में लोगों को दिए गए आश्वासनों को पूरा करें. इसमें एक या दो साल नहीं लगने चाहिए.
ये भी पढ़ें - Karnataka Politics: शेट्टार के पार्टी छोड़ने पर बोले सीएम बसवराज बोम्मई- हमने उन्हें पार्टी में बड़ा पद देने का किया वादा

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 16, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.