ETV Bharat / bharat

JDU MLA Gopal Mandal : 'इसलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं'.. अस्पताल में हथियार लेकर पहुंचे JDU विधायक गोपाल मंडल, बोले- 'हमारा यही स्टाइल है' - Bihar News

हमेशा चर्चा में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वे हथियार लेकर सीधे अस्पताल में घुस गए (Gopal Mandal Reached hospital with Pistol ). विधायक के फिल्मी स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 5:55 PM IST

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

भागलपुरः बिहार के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. रिवॉल्वर हाथ में लेकर अचानक अस्पताल पहुंच गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंगलवार को विधायक हाथ में हथियार लिए फिल्मी स्टाइल में मायागंज अस्पताल पहुंचे. इस बारे में जब उनसे फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 'राजनीतिक दुश्मनी बहुत है, इसलिए हथियार लेकर चलते हैं. इसका मेरे पास लाइसेंस भी है.'

ये भी पढ़ें : नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA ने कहा- हां मैं तेजस एक्सप्रेस में था 'नंग-धड़ंग', झूठ क्यों बोलूं

अस्पताल में पिस्टल के साथ दिखे गोपाल मंडल : दरअसल, मंगलवार की शाम विधायक हाथ में पिस्टल लिए मायागंज अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में विधायक के हाथ में पिस्टल देख लोग सकते में आए गए. जानकारी के अनुसार गोपाल मंडल अपनी पोती का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. सिटी स्कैन कराने के बाद विधायक घर के लिए निकल गए. इसी दौरान विधायक के हाथ में पिस्टल दिखा.

देसी अंदाज में दिया जवाब : हाथ में पिस्टल लेकर चलने के बारे में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने देसी अंदाज में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'हाथ म लै के नै चलबै त भीतरी म लै के चलबै. पैन्हैं चोर-बदमाश लगलो रहै छलै, आब राजनीतिक लोग लागलो छै, कि गोपाल मंडल एमपी नै बनै. जौने नेता नै चाहे छै कि हमैं एमपी नै बनियै वैं लागलो नी छै. यै लेली हाथों म रिवॉल्वर रहतै तब नी जरा हिन्नै-हुन्नै होलै कि दैइये देबै.'

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

'जो इधर-उधर करेगा ठोक देंगे': दरअसल, गोपाल मंडल का कहना है कि हथियार हाथ में लेकर नहीं चलेंगे तो कमर में लेकर चलेंगे. पहले उनके पीछे चोर बदमाश लगे हुए थे. अब राजनीतिक लोग भी लगे हुए हैं ताकि गोपाल मंडल सांसद नहीं बने. जो नेता नहीं चाहते हैं कि गोपाल मंडल सांसद बने वे इनके पीछे लगे हुए हैं. इसलिए हाथ में हथियार लेकर चलते हैं. उनका कहना है कि कोई जरा भी इधर-उधर करेगा उसे ठोक देंगे.

"मेरे राजनीतिक दुश्मन हैं, कुछ लोग चाहते हैं कि हम सांसद नहीं बने, इसलिए हथियार रखे हैं. मेरे पास इसका लाइसेंस भी है. कोई इधर-उधर करेगा तो ठोक देंगे. कहीं कोई विवाद नहीं है. पोती का इलाज कराने के लिए पहुंचे थे. " -गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर

'वोटर के लिए हमेशा तैयार हैं': गोपाल मंडल हमेशा अपने वोटरों के लिए डटे रहते हैं. बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि हमारी आबादी ज्यादा है तो सांसद बनना तय है. उन्होंने एक बार फिर देसी अंदाज में कहा कि हमारे वोटर हमारे हुरमुठ अदा के दीवाने हैं. उनके लिए दिन-रात किसी से भी टकराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. कुछ लोग राजनीतिक दुश्मनी पाले हुए हैं, इसलिए हथियार लेकर चलना पड़ता है.

तेजस में चड्डी बनियान में घूमते नजर आए थे: बता दें कि गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक हैं. इससे पहले भी गोपाल मंडल अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहे हैं. चाहे वो तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में बनियान में घूमने का मामला हो या थानेदार और सीओ को धमकी देने का मामला हो. डीएसपी मुख्यालय ने विधायक के इलाके के एक युवक की पिटाई की थी तो उन्होंने DSP को गंगा में फेंकने की धमकी दी थी. इससे पहले भी इलाज में देरी होने पर एक डाक्टर को एके-47 से भून देने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें : Video: 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे गोपाल मंडल, ऐसे लचकाई कमर...

ये भी पढ़ें : VIDEO: 'ले चलीं घुमावे बुलेट पर जीजा'.. सुनते ही होश खो बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल, नाचकर लूट ली महफिल

ये भी पढ़ें : 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' कुर्ता उठाकर गजबे नाचे CM नीतीश के विधायक

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: 'CM नीतीश का जो विरोध करेगा.. उसकी गर्दन उतार देंगे', JDU विधायक का विवादित बयान

ये भी पढ़ें : Bihar Politics : 'सठिया गए हैं लालू..' राहुल के सपोर्ट में बोलने पर भड़के नीतीश के MLA गोपाल मंडल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

भागलपुरः बिहार के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. रिवॉल्वर हाथ में लेकर अचानक अस्पताल पहुंच गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंगलवार को विधायक हाथ में हथियार लिए फिल्मी स्टाइल में मायागंज अस्पताल पहुंचे. इस बारे में जब उनसे फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 'राजनीतिक दुश्मनी बहुत है, इसलिए हथियार लेकर चलते हैं. इसका मेरे पास लाइसेंस भी है.'

ये भी पढ़ें : नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA ने कहा- हां मैं तेजस एक्सप्रेस में था 'नंग-धड़ंग', झूठ क्यों बोलूं

अस्पताल में पिस्टल के साथ दिखे गोपाल मंडल : दरअसल, मंगलवार की शाम विधायक हाथ में पिस्टल लिए मायागंज अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में विधायक के हाथ में पिस्टल देख लोग सकते में आए गए. जानकारी के अनुसार गोपाल मंडल अपनी पोती का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. सिटी स्कैन कराने के बाद विधायक घर के लिए निकल गए. इसी दौरान विधायक के हाथ में पिस्टल दिखा.

देसी अंदाज में दिया जवाब : हाथ में पिस्टल लेकर चलने के बारे में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने देसी अंदाज में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'हाथ म लै के नै चलबै त भीतरी म लै के चलबै. पैन्हैं चोर-बदमाश लगलो रहै छलै, आब राजनीतिक लोग लागलो छै, कि गोपाल मंडल एमपी नै बनै. जौने नेता नै चाहे छै कि हमैं एमपी नै बनियै वैं लागलो नी छै. यै लेली हाथों म रिवॉल्वर रहतै तब नी जरा हिन्नै-हुन्नै होलै कि दैइये देबै.'

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

'जो इधर-उधर करेगा ठोक देंगे': दरअसल, गोपाल मंडल का कहना है कि हथियार हाथ में लेकर नहीं चलेंगे तो कमर में लेकर चलेंगे. पहले उनके पीछे चोर बदमाश लगे हुए थे. अब राजनीतिक लोग भी लगे हुए हैं ताकि गोपाल मंडल सांसद नहीं बने. जो नेता नहीं चाहते हैं कि गोपाल मंडल सांसद बने वे इनके पीछे लगे हुए हैं. इसलिए हाथ में हथियार लेकर चलते हैं. उनका कहना है कि कोई जरा भी इधर-उधर करेगा उसे ठोक देंगे.

"मेरे राजनीतिक दुश्मन हैं, कुछ लोग चाहते हैं कि हम सांसद नहीं बने, इसलिए हथियार रखे हैं. मेरे पास इसका लाइसेंस भी है. कोई इधर-उधर करेगा तो ठोक देंगे. कहीं कोई विवाद नहीं है. पोती का इलाज कराने के लिए पहुंचे थे. " -गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर

'वोटर के लिए हमेशा तैयार हैं': गोपाल मंडल हमेशा अपने वोटरों के लिए डटे रहते हैं. बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि हमारी आबादी ज्यादा है तो सांसद बनना तय है. उन्होंने एक बार फिर देसी अंदाज में कहा कि हमारे वोटर हमारे हुरमुठ अदा के दीवाने हैं. उनके लिए दिन-रात किसी से भी टकराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. कुछ लोग राजनीतिक दुश्मनी पाले हुए हैं, इसलिए हथियार लेकर चलना पड़ता है.

तेजस में चड्डी बनियान में घूमते नजर आए थे: बता दें कि गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक हैं. इससे पहले भी गोपाल मंडल अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहे हैं. चाहे वो तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में बनियान में घूमने का मामला हो या थानेदार और सीओ को धमकी देने का मामला हो. डीएसपी मुख्यालय ने विधायक के इलाके के एक युवक की पिटाई की थी तो उन्होंने DSP को गंगा में फेंकने की धमकी दी थी. इससे पहले भी इलाज में देरी होने पर एक डाक्टर को एके-47 से भून देने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें : Video: 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे गोपाल मंडल, ऐसे लचकाई कमर...

ये भी पढ़ें : VIDEO: 'ले चलीं घुमावे बुलेट पर जीजा'.. सुनते ही होश खो बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल, नाचकर लूट ली महफिल

ये भी पढ़ें : 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' कुर्ता उठाकर गजबे नाचे CM नीतीश के विधायक

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: 'CM नीतीश का जो विरोध करेगा.. उसकी गर्दन उतार देंगे', JDU विधायक का विवादित बयान

ये भी पढ़ें : Bihar Politics : 'सठिया गए हैं लालू..' राहुल के सपोर्ट में बोलने पर भड़के नीतीश के MLA गोपाल मंडल

Last Updated : Oct 4, 2023, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.