ETV Bharat / bharat

कोविड 19 के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी और निर्यात भी हुआ अधिक : पीयूष गोयल - कोविड 19 के बावजूद

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कोविड 19 की दूसरी लहर की गंभीरता के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात किया है.

पीयूष गोयल
पीयूष गोयल
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 3:21 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) का कहना है कि कोविड 19 की दूसरी लहर की गंभीरता के बावजूद भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात किया है.

केंद्रीयमंत्री ने कहा कि अप्रैल-जून 2021 तक तीन महीनों की अवधि में भारत ने अपने इतिहास में सबसे ज्यादा निर्यात का आंकड़ा प्राप्त किया है. इस दौरान भारत ने 95 बिलियन डॉलर्स का निर्यात किया है.

उद्योग और प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (department for Promotion of Industry and Internal Trade) द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स ( startups) की संख्या 50,000 तक पहुंच गई है.

मीडिया को संबोधित करते पीयूष गोयल

उन्होंने कहा कि कोविड19 के बावजूद, 2020-21 में 81.72 बिलियन डॉलर का FDI फ्लो हुआ है, जो अब तक का सबसे अधिक FDI फ्लो है. अप्रैल 2021 में 6.24 बिलियन डॉलर का FDI फ्लो हुआ, जो अप्रैल 2020 की तुलना में 38% अधिक है. इस वर्ष अप्रैल में जो FDI आया है, वे पिछले साल अप्रैल की तुलना में लगभग 38% ज्यादा है.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था (India's economy) बढ़ रही है और हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है. कोविड19 की दूसरी लहर की गंभीरता के बावजूद, भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात दर्ज किया.'

पढ़ें- भारत और वियतनाम रक्षा सहयोग पर आए एक साथ, आपसी साझेदारी को और बढ़ाने पर सहमत

गोयल ने कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने तय किया है कि इस वर्ष 400 बिलियन डॉलर्स के व्यापारिक निर्यात का लक्ष्य रखेंगे. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर, निजी और सरकारी क्षेत्र मिलकर इस 400 बिलियन डॉलर्स के व्यापारिक निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करेंगे.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) का कहना है कि कोविड 19 की दूसरी लहर की गंभीरता के बावजूद भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात किया है.

केंद्रीयमंत्री ने कहा कि अप्रैल-जून 2021 तक तीन महीनों की अवधि में भारत ने अपने इतिहास में सबसे ज्यादा निर्यात का आंकड़ा प्राप्त किया है. इस दौरान भारत ने 95 बिलियन डॉलर्स का निर्यात किया है.

उद्योग और प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (department for Promotion of Industry and Internal Trade) द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स ( startups) की संख्या 50,000 तक पहुंच गई है.

मीडिया को संबोधित करते पीयूष गोयल

उन्होंने कहा कि कोविड19 के बावजूद, 2020-21 में 81.72 बिलियन डॉलर का FDI फ्लो हुआ है, जो अब तक का सबसे अधिक FDI फ्लो है. अप्रैल 2021 में 6.24 बिलियन डॉलर का FDI फ्लो हुआ, जो अप्रैल 2020 की तुलना में 38% अधिक है. इस वर्ष अप्रैल में जो FDI आया है, वे पिछले साल अप्रैल की तुलना में लगभग 38% ज्यादा है.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था (India's economy) बढ़ रही है और हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है. कोविड19 की दूसरी लहर की गंभीरता के बावजूद, भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात दर्ज किया.'

पढ़ें- भारत और वियतनाम रक्षा सहयोग पर आए एक साथ, आपसी साझेदारी को और बढ़ाने पर सहमत

गोयल ने कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने तय किया है कि इस वर्ष 400 बिलियन डॉलर्स के व्यापारिक निर्यात का लक्ष्य रखेंगे. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर, निजी और सरकारी क्षेत्र मिलकर इस 400 बिलियन डॉलर्स के व्यापारिक निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करेंगे.

Last Updated : Jul 2, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.