भुवनेश्वर : भारत समेत दुनियाभर में बसे भारतीयों ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फरहाकर जश्न मनाया और इस मौके पर राष्ट्रगान गाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला में तिरंगा फहराया. विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राज्य की राजधानियों में ध्वजारोहण करने के साथ ब्रिटिश शासन से स्वाधीनता पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया.
वहीं, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ओडिशा के नयागढ़ जिले में लोगों ने पूरे जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. यहां 120 मीटर लंबा तिरंगा फहराया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. स्वतंत्रता दिवस जुलूस में कोविड दिशानिर्देशों का पालन किया गया.
श्रीनगर में फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा
बता दें, स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ऊंचा या लंबा तिरंगा फहराने को लेकर होड़ दिखी. जम्मू-कश्मीर में भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के ऐतिहासिक हरी पर्वत किले में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया.
इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को दिल्ली में 590 जगहों पर तिरंगा फहराकर देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.