वैशाली: बिहार के हाजीपुर सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital) में तब सनसनी फैल गई जब एक पति अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर हॉस्पिटल के मुख्य गेट से बाहर जाता दिखाई दिया. इसका वीडियो भी अब तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी की डेड बॉडी कंधे पर लेकर तेजी से भाग रहा है. जबकि अस्पताल में व्हील चेयर, स्ट्रेचर और एंबुलेंस की भी सुविधा मौजूद है.
दरअसल, पत्नी के शव को कंधे पर लादकर पति इसलिए भाग रहा है कि वो पुलिसिया कार्रवाई से बच सके. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के मुताबिक महिला की संदिग्ध मौत हुई थी. एक शख्स पत्नी के शव के साथ अस्पताल आया था, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में डॉक्टरों को ये मामला संदिग्ध दिखा. इसलिए उन्होंने पति को कहा कि ये मामला पुलिस का बनता है इसलिए पुलिस के आने तक रुकना होगा. इस दौरान पति अपनी मृत पत्नी के शव को चुपके से लेकर अस्पताल से फरार हो गया.
उसी दौरान भागते वक्त किसी ने उसका वीडियो बना लिया. सवाल ये कि जब ये वाकया हो रहा था तब अस्पताल के सुरक्षा गार्ड क्या कर रहे थे? सुरक्षा कर्मियों ने उसे क्यों नहीं रोका? क्या अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की? जब अस्पताल प्रशासन से इस मामले पर सवाल किया गया तो अस्पताल प्रबंधन ने इस मसले पर कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुरी हत्याकांड : आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर में की ताेड़फाेड़, बाइक को जलाया
बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में किसी महिला का फंदे से लटका हुआ शव मिला था. पति शव को लेकर अस्पताल आया था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचित करने को कहा. लेकिन तब तक वो शव के साथ फरार हो चुका था. प्रथम दृष्टया ये मामला अस्पताल की दुर्व्यवस्था का दिखा लेकिन जैसे ही अस्पताल की ओर से सिविल सर्जन ने पूरी बात बताई पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया.
'ये फांसी लगाकर मौत होने का मामला दिख रहा है. संदिग्ध मौत पर स्टाफ ने पुलिस के आने तक रुकने को कहा लेकिन पति शव को उठाकर भाग खड़ा हुआ. अस्पताल परिसर में खड़े सुरक्षा गार्ड उस व्यक्ति को क्यों नहीं रोक पाए इसकी वो कमेटी बनाकर जांच कराएंगे. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर निष्कर्ष पर पहुंचेंगे'- अखिलेश कुमार मोहन, सिविल सर्जन, हाजीपुर सदर अस्पताल