ETV Bharat / bharat

भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, ट्रेन सेवाएं बाधित, जानें कहां-कहां हाे रही बारिश - महाराष्ट्र, बिहार में बारिश का असर

देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार भारी बारिश से जन जीवन बेहाल है. लाेगाें का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं कई जगहाें पर सड़कें स्वीमिंग पूल बन गई हैं. जगह-जगह बारिश का पानी भर गया है. इससे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है. मध्य रेलवे ने कहा कि कुछ घंटों तक हुई भारी बारिश के कारण रेल पटरियों और अन्य उपकरणों को भारी नुकसान हुआ है.

भारी बारिश
भारी बारिश
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 4:30 PM IST

हैदराबाद : देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हाे रही मध्यम से भारी बारिश ने लाेगाें की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली, तेलंगाना और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्साें में रुक-रुक कर हाे रही भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव हाे गया है. मुंबई और आस-पड़ोस के इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई और यहां से पास कसारा घाट एवं अन्य इलाकों में कुछ रेल पटरियां अपनी जगह से खिसक गईं तथा कुछ स्थानों पर मिट्टी धंसने एवं बड़े पत्थर गिरने से लंबी दूरी की और स्थानीय ट्रेन सेवाएं बुरी तरह बाधित हुईं.

महाराष्ट्र, बिहार में बारिश का असर

बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र है. भारी बारिश की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित है. जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं हाेने की वजह से सड़काें पर बारिश का पानी जमा हुआ है. वहीं दूसरी ओर बिहार में भारी बारिश के वजह से स्थिति चिंताजनक हाे गई है. बिहार सरकार की मांग पर एनडीआरएफ की 13 टीमें राज्य के विभिन्न क्षेत्राें में भेजी गई हैं.

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर भिवंडी, नासिक, पालघर और मुंबई के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. लगातार भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हाे गया है. घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लाेगाें का जीना मुहाल हो गया है.

व्यवस्था की खुली पोल 'पानी-पानी' हुआ महाराष्ट्र

जरूरी काम के लिए लोगों को घुटने और कमर तक पानी में निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है. कई दुकानों में पानी भर गया है. बारिश की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित है. तेलंगाना के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है.

रेल सेवा बाधित

भारी बारिश के कारण इस रेलवे खंड पर विभिन्न स्थानों पर रेलवे पटरियां बह जाने, पत्थरों के गिरने और बाढ़ एवं मिट्टी धंसने के बाद तितवाला से इगतपुरी (ठाणे से सटे नासिक जिले में) और अंबरनाथ से पड़ोस के पुणे जिले में लोनावला तक ट्रेन परिचालनों को रोक दिया गया है.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को रात सवा दस बजे मध्य रेलवे ने यहां से 120 किलोमीटर दूर कसारा के पास अंबरमाली स्टेशन के पास पटरियों पर बहुत ज्यादा पानी भर जाने और कसारा घाट पर पत्थर टूटकर गिरने की घटनाओं के बाद टिटवाला और इगतपुरी रेल खंड के बीच मध्य रेलवे ने यातायात निलंबित कर दिया.

पढ़ें : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि बाद में देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर मध्य रेलवे ने मुंबई से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित वंगानी स्टेशन के पास बाढ़ आने और खंडाला घाट खंड में कुछ पत्थरों के गिरने के बाद अंबरनाथ और लोनावला के बीच यातायात रोक दिया.

रेलवे के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोका गया और फंसे हुए रेल यात्रियों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बुधवार रात से दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से पड़ोस के ठाणे जिले में केवल अंबरनाथ स्टेशन और टिटवाला तक चल रही हैं. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण इस रेलवे खंड पर विभिन्न स्थानों पर रेलवे पटरियां बह जाने, पत्थरों के गिरने और बाढ़ एवं मिट्टी धंसने के बाद तितवाला से इगतपुरी (ठाणे से सटे नासिक जिले में) और अंबरनाथ से पड़ोस के पुणे जिले में लोनावला तक ट्रेन परिचालनों को रोक दिया गया है.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को रात सवा दस बजे मध्य रेलवे ने यहां से 120 किलोमीटर दूर कसारा के पास अंबरमाली स्टेशन के पास पटरियों पर बहुत ज्यादा पानी भर जाने और कसारा घाट पर पत्थर टूटकर गिरने की घटनाओं के बाद टिटवाला और इगतपुरी रेल खंड के बीच मध्य रेलवे ने यातायात निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि बाद में देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर मध्य रेलवे ने मुंबई से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित वंगानी स्टेशन के पास बाढ़ आने और खंडाला घाट खंड में कुछ पत्थरों के गिरने के बाद अंबरनाथ और लोनावला के बीच यातायात रोक दिया. मध्य रेलवे ने कहा कि कुछ घंटों तक हुई भारी बारिश के कारण रेल पटरियों और अन्य उपकरणों को भारी नुकसान हुआ है.

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बृहस्पतिवार सुबह क्षेत्र में भारी बारिश और एक नदी में उफान के बाद निलंबित कर दिया गया.

मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. इससे अगले 24 घंटे में विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गुजरात और राजस्थान में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ठाणे, पालघर में कई गांव में भारी नुकसान, एनडीआरएफ तैनात

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिले में पूरी रात हुई तेज बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही. भीषण बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया, कुछ स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं और कुछ गांव पूरी तरह डूब गए.

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरफ टीम को फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तैनात किया गया है.

तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) नीलिमा सूर्यवंशी ने बताया कि भारी बारिश के कारण ठाणे के साहापुर तालुका के सपगांव में एक पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

जिला मुख्यालय की ओर से एक संदेश में कहा गया कि साहापुर में मोदक सागर बांध में तड़के 3.24 बजे पर पानी क्षमता से अधिक हो गया, जिसके बाद पानी कम करने के लिए दो द्वार खोले गए.

सूर्यवंशी ने कहा कि सहापुर तालुका के कुछ गांव डूब गए हैं और स्थानीय अधिकारी एनडीआरएफ की मदद से वहां फंसे लोगों का निकालने की कोशिश कर रही है. एक पहाड़ी पर बसे भटसाई गांव में फंसे हुए लोग बाहर नहीं आ सके और उन्हें इलाके के एक स्कूल में ठहराया गया है. शाहपुर के पास वसिंद में भी बाढ़ का पानी घरों के अंदर चला गया, जिसके बाद लोगों को एनडीआरएफ की मदद से जिला परिषद स्कूल में पहुंचाया गया. चेरपोली में फंसे कुछ लोगों को नावों की मदद से निकाला गया. भिवंडी तालुका में कई लोग पड़घा, कावड़, गणेश नगर और खैरपाड़ा में पानी भर जाने की वजह से फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ और ठाणे आपदा मोचन बल की मदद से निकाला गया.

पालघर कलेक्टर के डॉ. माणिक गुरसाल ने एक संदेश में कहा कि भूस्खलन के बाद नासिक-जवाहर मार्ग बंद कर दिया गया था. इसके गरुवार की शाम तक परिचालन फिर से शुरू होने की संभावना है. उन्होंने लोगों से त्रंबक-देवगांव-खोडाला मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील भी की.

हैदराबाद : देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हाे रही मध्यम से भारी बारिश ने लाेगाें की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली, तेलंगाना और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्साें में रुक-रुक कर हाे रही भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव हाे गया है. मुंबई और आस-पड़ोस के इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई और यहां से पास कसारा घाट एवं अन्य इलाकों में कुछ रेल पटरियां अपनी जगह से खिसक गईं तथा कुछ स्थानों पर मिट्टी धंसने एवं बड़े पत्थर गिरने से लंबी दूरी की और स्थानीय ट्रेन सेवाएं बुरी तरह बाधित हुईं.

महाराष्ट्र, बिहार में बारिश का असर

बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र है. भारी बारिश की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित है. जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं हाेने की वजह से सड़काें पर बारिश का पानी जमा हुआ है. वहीं दूसरी ओर बिहार में भारी बारिश के वजह से स्थिति चिंताजनक हाे गई है. बिहार सरकार की मांग पर एनडीआरएफ की 13 टीमें राज्य के विभिन्न क्षेत्राें में भेजी गई हैं.

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर भिवंडी, नासिक, पालघर और मुंबई के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. लगातार भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हाे गया है. घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लाेगाें का जीना मुहाल हो गया है.

व्यवस्था की खुली पोल 'पानी-पानी' हुआ महाराष्ट्र

जरूरी काम के लिए लोगों को घुटने और कमर तक पानी में निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है. कई दुकानों में पानी भर गया है. बारिश की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित है. तेलंगाना के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है.

रेल सेवा बाधित

भारी बारिश के कारण इस रेलवे खंड पर विभिन्न स्थानों पर रेलवे पटरियां बह जाने, पत्थरों के गिरने और बाढ़ एवं मिट्टी धंसने के बाद तितवाला से इगतपुरी (ठाणे से सटे नासिक जिले में) और अंबरनाथ से पड़ोस के पुणे जिले में लोनावला तक ट्रेन परिचालनों को रोक दिया गया है.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को रात सवा दस बजे मध्य रेलवे ने यहां से 120 किलोमीटर दूर कसारा के पास अंबरमाली स्टेशन के पास पटरियों पर बहुत ज्यादा पानी भर जाने और कसारा घाट पर पत्थर टूटकर गिरने की घटनाओं के बाद टिटवाला और इगतपुरी रेल खंड के बीच मध्य रेलवे ने यातायात निलंबित कर दिया.

पढ़ें : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि बाद में देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर मध्य रेलवे ने मुंबई से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित वंगानी स्टेशन के पास बाढ़ आने और खंडाला घाट खंड में कुछ पत्थरों के गिरने के बाद अंबरनाथ और लोनावला के बीच यातायात रोक दिया.

रेलवे के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोका गया और फंसे हुए रेल यात्रियों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बुधवार रात से दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से पड़ोस के ठाणे जिले में केवल अंबरनाथ स्टेशन और टिटवाला तक चल रही हैं. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण इस रेलवे खंड पर विभिन्न स्थानों पर रेलवे पटरियां बह जाने, पत्थरों के गिरने और बाढ़ एवं मिट्टी धंसने के बाद तितवाला से इगतपुरी (ठाणे से सटे नासिक जिले में) और अंबरनाथ से पड़ोस के पुणे जिले में लोनावला तक ट्रेन परिचालनों को रोक दिया गया है.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को रात सवा दस बजे मध्य रेलवे ने यहां से 120 किलोमीटर दूर कसारा के पास अंबरमाली स्टेशन के पास पटरियों पर बहुत ज्यादा पानी भर जाने और कसारा घाट पर पत्थर टूटकर गिरने की घटनाओं के बाद टिटवाला और इगतपुरी रेल खंड के बीच मध्य रेलवे ने यातायात निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि बाद में देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर मध्य रेलवे ने मुंबई से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित वंगानी स्टेशन के पास बाढ़ आने और खंडाला घाट खंड में कुछ पत्थरों के गिरने के बाद अंबरनाथ और लोनावला के बीच यातायात रोक दिया. मध्य रेलवे ने कहा कि कुछ घंटों तक हुई भारी बारिश के कारण रेल पटरियों और अन्य उपकरणों को भारी नुकसान हुआ है.

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बृहस्पतिवार सुबह क्षेत्र में भारी बारिश और एक नदी में उफान के बाद निलंबित कर दिया गया.

मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. इससे अगले 24 घंटे में विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गुजरात और राजस्थान में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ठाणे, पालघर में कई गांव में भारी नुकसान, एनडीआरएफ तैनात

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिले में पूरी रात हुई तेज बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही. भीषण बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया, कुछ स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं और कुछ गांव पूरी तरह डूब गए.

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरफ टीम को फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तैनात किया गया है.

तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) नीलिमा सूर्यवंशी ने बताया कि भारी बारिश के कारण ठाणे के साहापुर तालुका के सपगांव में एक पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

जिला मुख्यालय की ओर से एक संदेश में कहा गया कि साहापुर में मोदक सागर बांध में तड़के 3.24 बजे पर पानी क्षमता से अधिक हो गया, जिसके बाद पानी कम करने के लिए दो द्वार खोले गए.

सूर्यवंशी ने कहा कि सहापुर तालुका के कुछ गांव डूब गए हैं और स्थानीय अधिकारी एनडीआरएफ की मदद से वहां फंसे लोगों का निकालने की कोशिश कर रही है. एक पहाड़ी पर बसे भटसाई गांव में फंसे हुए लोग बाहर नहीं आ सके और उन्हें इलाके के एक स्कूल में ठहराया गया है. शाहपुर के पास वसिंद में भी बाढ़ का पानी घरों के अंदर चला गया, जिसके बाद लोगों को एनडीआरएफ की मदद से जिला परिषद स्कूल में पहुंचाया गया. चेरपोली में फंसे कुछ लोगों को नावों की मदद से निकाला गया. भिवंडी तालुका में कई लोग पड़घा, कावड़, गणेश नगर और खैरपाड़ा में पानी भर जाने की वजह से फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ और ठाणे आपदा मोचन बल की मदद से निकाला गया.

पालघर कलेक्टर के डॉ. माणिक गुरसाल ने एक संदेश में कहा कि भूस्खलन के बाद नासिक-जवाहर मार्ग बंद कर दिया गया था. इसके गरुवार की शाम तक परिचालन फिर से शुरू होने की संभावना है. उन्होंने लोगों से त्रंबक-देवगांव-खोडाला मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील भी की.

Last Updated : Jul 22, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.