ETV Bharat / bharat

Bihar News : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 3 बोगी पलटी

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:28 PM IST

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के मोहम्मदपुर स्टेशन के पास सीतामढ़ी जा रही गिट्टी से लदी माल गाड़ी की 3 बोगी पटरी से उतर (Three coaches of goods train derailed in Darbhanga ) गई है. इस कारण बोगियां पलट गई. इसमें जानमाल की किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. अधिकारियों की टीम वहां पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

darbhanga Etv Bharat
darbhanga Etv Bharat

दरभंगा: बिहार के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखण्ड पर मोहम्मदपुर स्टेशन के पास गिट्टी लदी मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी ( goods train coaches Derailed in Darbhanga) होने से ट्रेनों का परिचलन पूरी तरह से ठप हो गया है. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है. सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गई हैं. इस हादसे के कारण रेलखंड पर अप-डाउन दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें

train
कुछ इस तरह बेपटरी हुई मालगाड़ी.

ट्रेनों का परिचालन ठप: बताया जाता है कि, गिट्टी लदी मालगाड़ी की तीन बोगियां ट्रैक पर ही पलट गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की तीनों बोगी बेपटरी होकर ट्रैक पर पलट गई. वैसे इस दुर्घटना में किसी तरह की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है. फिलहाल रेलवे ट्रैक पर पलटे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने की कोशिश की जा रही है ताकि जल्द से जल्द परिचालन सामान्य हो सके. अभी इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के कमतौल के नजदीक मोहम्मदपुर स्टेशन के पास हादसा हुआ है

ट्रैक से बोगियों को हटाने का काम जारी: मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंचकर जांच में जुटी है. मालगाड़ी पलट जाने से दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर अप और डाउन ट्रैक में जहां-तहां ट्रेने रोक दी गई है. ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है. टीम बोगियों को ट्रैक से हटाने में जुटी है. ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों का आवागमन बहाल किया जाए. कई लंबी दूरी की गाड़ियां भी अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखण्ड पर मोहम्मदपुर स्टेशन के पास गिट्टी लदी मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी ( goods train coaches Derailed in Darbhanga) होने से ट्रेनों का परिचलन पूरी तरह से ठप हो गया है. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है. सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गई हैं. इस हादसे के कारण रेलखंड पर अप-डाउन दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें

train
कुछ इस तरह बेपटरी हुई मालगाड़ी.

ट्रेनों का परिचालन ठप: बताया जाता है कि, गिट्टी लदी मालगाड़ी की तीन बोगियां ट्रैक पर ही पलट गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की तीनों बोगी बेपटरी होकर ट्रैक पर पलट गई. वैसे इस दुर्घटना में किसी तरह की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है. फिलहाल रेलवे ट्रैक पर पलटे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने की कोशिश की जा रही है ताकि जल्द से जल्द परिचालन सामान्य हो सके. अभी इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के कमतौल के नजदीक मोहम्मदपुर स्टेशन के पास हादसा हुआ है

ट्रैक से बोगियों को हटाने का काम जारी: मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंचकर जांच में जुटी है. मालगाड़ी पलट जाने से दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर अप और डाउन ट्रैक में जहां-तहां ट्रेने रोक दी गई है. ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है. टीम बोगियों को ट्रैक से हटाने में जुटी है. ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों का आवागमन बहाल किया जाए. कई लंबी दूरी की गाड़ियां भी अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.