बठिंडा: पंजाब में बठिंडा की जेल में बंद हार्डकोर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों एक बार फिर चर्चा में है. ताजा मामले में सोशल मीडिया से प्रभावित होकर दिल्ली में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां उससे मिलने के लिए बठिंडा सेंट्रल जेल पहुंच गईं. लेकिन जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते वे अंदर नहीं जा सकीं. हालांकि अंदर न जा पाने के बाद वे दोनों बाहर ही फोटो लेने लगीं.
इस मामले में जेल प्रशासन ने पंजाब पुलिस को सूचना दी, जिसने लड़कियों को हिरासत में लेकर सखी सेंटर भेज दिया है. जिला बाल विकास अधिकारी रवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियों को उनके द्वारा सखी सेंटर में रखा गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
दिल्ली से बठिंडा पहुंची थी युवतियां: उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो नाबालिग लड़कियां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने सोशल मीडिया से प्रभावित होकर बठिंडा सेंट्रल जेल पहुंची थीं. हालांकि उन्हें हिरासत में लेकर सखी सेंटर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियां दिल्ली की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है, जो उन्हें लेने बठिंडा आए हैं.
पढ़ें: NIA Raids : एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब में कई जगहों पर की छापेमारी
फिलहाल उनके द्वारा बच्चियों की काउंसलिंग की गई है. गौरतलब है कि दोनों नाबालिग लड़कियां ऑटो से बठिंडा के सेंट्रल जेल गोबिंदपुरा गांव पहुंचीं और अलग-अलग जगहों पर सेल्फी लेने लगीं. इसकी सूचना जेल प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन लड़कियों ने लॉरेंस बिश्नोई के गांव जाने के लिए रेलवे टिकट बुक कराया था. उन्होंने बठिंडा रेलवे स्टेशन पर अपना सामान रखा और सेल्फी लेने सेंट्रल जेल बठिंडा पहुंची थीं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया.