दमन : केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के दमन जिले में गुरुवार को 20 वर्षीय एक महिला और चार लड़कियां एक छोटी नदी (क्रीक) में डूब (Four girls drown in creek) गईं. दमन के पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने कहा कि पांच लड़कियों का एक समूह दोपहर में नहाने के लिए जामपोर समुद्र तट के पास एक नदी में गया, उसी दौरान उनमें से चार डूब गईं, जबकि एक को उसके परिवार के सदस्यों ने बचा लिया.
गुजरात के वापी शहर की निवासी माहिरा कुरैशी (11) और फिजा शेख (17), सबीना कुरैशी (15) और जैनब शेख (20) नदी में नहाने के लिए गईं तो पानी का स्तर अचानक बढ़ने के बाद डूबने लगीं. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'वापी, दमन और लखनऊ से तीन परिवार जामपोर समुद्र तट पर पिकनिक मनाने आए थे. जब परिवार के अन्य सदस्य समुद्र तट पर थे, तो पांच लड़कियों का एक समूह नहाने के लिए नदी में घुस गया. हालांकि, पानी का स्तर अचानक बढ़ने के बाद वे सभी डूबने लगीं.'
पुलिस अधिकारी के मुताबिक 12 साल की लड़की को उसके परिवार के सदस्यों ने बचा लिया जबकि अन्य लड़कियां डूब गईं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने लड़कियों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- चोर को पकड़ने के लिए लोगों ने लिया तांत्रिक का सहारा, लेकिन हाथ लगा कटोरा