ETV Bharat / bharat

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने से पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना - पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार पर तंज

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पहलवानों को समर्थन देते हुए नया गाना पेश किया है. इसमें वह पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार पर तंज कसा है. नेहा सिंह राठौर ने नए संसद भवन को लेकर पर मोदी सरकार पर ताना मारा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 8:18 AM IST

नई दिल्लीः दिल्‍ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का भी समर्थन मिला है. नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने नए गाने से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'मेडल बहे गंगा धाए ऐ सेंगोल सरकार' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें नेहा सिंह राठौर ने एक तरफ पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार पर तंज कसा है. तो वहीं नए संसद भवन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.

नेहा ने अपने नए गाने को गाते हुए कहा कि बेटियन पर होले अत्याचार, मेडल बहे गंगाधार, बोला के जिम्मेदार, ऐ सैंगोल सरकार. बेटी बचाओ पढ़ाओ के नारा, साहेब बोलिहा जिन दोबारा, तोहार बात के न आधार, ऐ सैंगोल सरकार. नैका संसद के दरबार, कहिया लागी ए मलीकर, कहिया सुनब ए साहेब जंतर-मंतर वाला गुहार. तोहरे राज काज में साहेब जी बढ़ल बा व्यभिचार. फोटो खिचावला से मिलले फुरसत तो जान ला समाचार. लेके घूमे महंगी कार, हमार साहेब फैशनदार, हम ता देखनी पहली बार, 70 बरस के रंगदार. 9 साल में नौजवानन के कईला बेरोजगार, बहुत कइला उपकार, अब मुक्त करा चौकीदार. तोहार बहुतै बहुतै आभार, कुर्सी खाली करा चौकीदार.

ये भी पढ़ेंः Rail Accident in Odisha : ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची

लोक गायिका नेहा ने अपने इस नए गाने में खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी निशाने पर लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं. आपका बहुत आभार होगा कि कुर्सी खाली कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि जंतर-मंतर वाली गुहार क्यों नहीं सुना जा रहा है. यह पहली बार नहीं है कि नेहा ने अपने गाने से सरकार पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी नेहा सिंह राठौर अपने कई गानों को लेकर चर्चा में रहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः 3 June Love Rashifal : आज बदल रही है चंद्रमा राशि, जानिए क्या पड़ेगा आपके लव राशिफल पर प्रभाव

नई दिल्लीः दिल्‍ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का भी समर्थन मिला है. नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने नए गाने से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'मेडल बहे गंगा धाए ऐ सेंगोल सरकार' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें नेहा सिंह राठौर ने एक तरफ पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार पर तंज कसा है. तो वहीं नए संसद भवन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.

नेहा ने अपने नए गाने को गाते हुए कहा कि बेटियन पर होले अत्याचार, मेडल बहे गंगाधार, बोला के जिम्मेदार, ऐ सैंगोल सरकार. बेटी बचाओ पढ़ाओ के नारा, साहेब बोलिहा जिन दोबारा, तोहार बात के न आधार, ऐ सैंगोल सरकार. नैका संसद के दरबार, कहिया लागी ए मलीकर, कहिया सुनब ए साहेब जंतर-मंतर वाला गुहार. तोहरे राज काज में साहेब जी बढ़ल बा व्यभिचार. फोटो खिचावला से मिलले फुरसत तो जान ला समाचार. लेके घूमे महंगी कार, हमार साहेब फैशनदार, हम ता देखनी पहली बार, 70 बरस के रंगदार. 9 साल में नौजवानन के कईला बेरोजगार, बहुत कइला उपकार, अब मुक्त करा चौकीदार. तोहार बहुतै बहुतै आभार, कुर्सी खाली करा चौकीदार.

ये भी पढ़ेंः Rail Accident in Odisha : ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची

लोक गायिका नेहा ने अपने इस नए गाने में खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी निशाने पर लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं. आपका बहुत आभार होगा कि कुर्सी खाली कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि जंतर-मंतर वाली गुहार क्यों नहीं सुना जा रहा है. यह पहली बार नहीं है कि नेहा ने अपने गाने से सरकार पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी नेहा सिंह राठौर अपने कई गानों को लेकर चर्चा में रहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः 3 June Love Rashifal : आज बदल रही है चंद्रमा राशि, जानिए क्या पड़ेगा आपके लव राशिफल पर प्रभाव

Last Updated : Jun 3, 2023, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.