ETV Bharat / bharat

Fodder Scam : कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव जेल से रिम्स पहुंचे - लालू यादव रिम्स में भर्ती

लालू यादव (Lalu Yadav) रांची होटवार जेल से रिम्स (RIMS Ranchi) पहुंच गए हैं. रिम्स आने से पहले पेइंग वार्ड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची जेल लाया गया. जेल पहुंचने के बाद जेल में ही डॉक्टरों की टीम के द्वारा लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ की जांच की गई.

Fodder Scam
कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव जेल से रिम्स पहुंचे
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:50 PM IST

रांची: सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव पहले जेल गए फिर वहां से रिम्स आए. रिम्स आने से पहले पेइंग वार्ड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वही पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के 11 नंबर रूम को पहले से ही तैयार रखा गया था. कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव को सीधे होटवार जेल भेजा गया, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए लालू यादव को सीधे रिम्स भेज दिया गया. रिम्स में आरजेडी नेताओं और लालू समर्थकों की भीड़ लगी रही.

कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव जेल से रिम्स पहुंचे
पढ़ें : fodder scam : लालू प्रसाद यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सजा पर सुनवाई
लालू के इलाज के लिए 7 डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड गठित

रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी गई है. डॉ विद्यापति मिश्र के नेतृत्व में 7 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. इस टीम में डॉ सीबी शर्मा, डॉ डीके झा, डॉक्टर पीके भट्टाचार्य, एचओडी कार्डियोलॉजी डॉक्टर प्रकाश, एचओडी यूरोलॉजी डॉक्टर अरशद जमाल और एचओडी नेफ्रोलॉजी डॉक्टर प्रज्ञा घोष पंत शामिल हैं. डॉक्टरों की टीम समय-समय पर लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी करेगी.

इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची जेल लाया गया है. जेल पहुंचने के बाद जेल में ही डॉक्टरों की टीम के द्वारा लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ की जांच की गई. इससे पहले जैसे ही लालू प्रसाद यादव को रांची जेल लाये जाने की सूचना मिली, जेल में हलचल बढ़ गई थी. जेल के बाहर भी आधे किलोमीटर दूर तक किसी के भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. जेल परिसर के बाहर सुरक्षा कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं. लालू यादव को फिलहाल जेल के सुपर डिवीजन में रखा गया है. लालू प्रसाद यादव जेल में रहेंगे या फिर उन्हें रिम्स भेजा जाएगा. इसका निर्णय जेल के डॉक्टर लेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव जेल से रिम्स पहुंचे

क्या है मामला

बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए के गबन केस में मंगलवार को फैसला आ गया. सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सहित 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है. वहीं, 24 लोगों को बरी कर दिया. सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा. आरजेडी सुप्रीमो को कोर्ट की ओर से दोषी करार देते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव को रांची जेल लाया गया है. इससे पहले लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में मेडिकल ग्राउंड पर रिम्स भेजने की अपील की गई, जिसपर कोर्ट ने जेल अधीक्षक को समुचित कारवाई करने का आदेश दिया है.

रांची: सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव पहले जेल गए फिर वहां से रिम्स आए. रिम्स आने से पहले पेइंग वार्ड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वही पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के 11 नंबर रूम को पहले से ही तैयार रखा गया था. कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव को सीधे होटवार जेल भेजा गया, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए लालू यादव को सीधे रिम्स भेज दिया गया. रिम्स में आरजेडी नेताओं और लालू समर्थकों की भीड़ लगी रही.

कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव जेल से रिम्स पहुंचे
पढ़ें : fodder scam : लालू प्रसाद यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सजा पर सुनवाईलालू के इलाज के लिए 7 डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड गठित

रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी गई है. डॉ विद्यापति मिश्र के नेतृत्व में 7 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. इस टीम में डॉ सीबी शर्मा, डॉ डीके झा, डॉक्टर पीके भट्टाचार्य, एचओडी कार्डियोलॉजी डॉक्टर प्रकाश, एचओडी यूरोलॉजी डॉक्टर अरशद जमाल और एचओडी नेफ्रोलॉजी डॉक्टर प्रज्ञा घोष पंत शामिल हैं. डॉक्टरों की टीम समय-समय पर लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी करेगी.

इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची जेल लाया गया है. जेल पहुंचने के बाद जेल में ही डॉक्टरों की टीम के द्वारा लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ की जांच की गई. इससे पहले जैसे ही लालू प्रसाद यादव को रांची जेल लाये जाने की सूचना मिली, जेल में हलचल बढ़ गई थी. जेल के बाहर भी आधे किलोमीटर दूर तक किसी के भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. जेल परिसर के बाहर सुरक्षा कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं. लालू यादव को फिलहाल जेल के सुपर डिवीजन में रखा गया है. लालू प्रसाद यादव जेल में रहेंगे या फिर उन्हें रिम्स भेजा जाएगा. इसका निर्णय जेल के डॉक्टर लेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव जेल से रिम्स पहुंचे

क्या है मामला

बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए के गबन केस में मंगलवार को फैसला आ गया. सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सहित 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है. वहीं, 24 लोगों को बरी कर दिया. सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा. आरजेडी सुप्रीमो को कोर्ट की ओर से दोषी करार देते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव को रांची जेल लाया गया है. इससे पहले लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में मेडिकल ग्राउंड पर रिम्स भेजने की अपील की गई, जिसपर कोर्ट ने जेल अधीक्षक को समुचित कारवाई करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.