ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : फिल्म निर्माता और दो अन्य देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार - आरोप में गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में एक फिल्म निर्माता और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

देह व्यापार गिरोह
देह व्यापार गिरोह
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 12:03 AM IST

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में एक फिल्म निर्माता और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त डॉ.महेश पाटिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फिल्म निर्माता देह व्यापार गिरोह चला रहा है और महिलाओं को फिल्मों में अवसर दिलाने के नाम पर देह व्यापार में धकेल रहा है.

उन्होंने बताया कि गिरोह सालों से मीरा रोड स्थिति एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी कन्हैयालाल बालचंदानी की मदद विनिता इंग्ले नामक महिला कर रही थी जो एजेंट की तरह काम करती थी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा और हाउसिंग काम्प्लेक्स पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जबकि दो महिलाओं को बचाया.

पढ़ें : राज कुंद्रा और उनका ब्रिटेन स्थित रिश्तेदार वैश्विक पोर्न रैकेट के मास्टरमाइंड

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और अनैतिक कारोबार (निवारण) अधिनियम- पीआईटीए के तहत तीनों के खिलाफ मीरा रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में एक फिल्म निर्माता और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त डॉ.महेश पाटिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फिल्म निर्माता देह व्यापार गिरोह चला रहा है और महिलाओं को फिल्मों में अवसर दिलाने के नाम पर देह व्यापार में धकेल रहा है.

उन्होंने बताया कि गिरोह सालों से मीरा रोड स्थिति एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी कन्हैयालाल बालचंदानी की मदद विनिता इंग्ले नामक महिला कर रही थी जो एजेंट की तरह काम करती थी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा और हाउसिंग काम्प्लेक्स पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जबकि दो महिलाओं को बचाया.

पढ़ें : राज कुंद्रा और उनका ब्रिटेन स्थित रिश्तेदार वैश्विक पोर्न रैकेट के मास्टरमाइंड

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और अनैतिक कारोबार (निवारण) अधिनियम- पीआईटीए के तहत तीनों के खिलाफ मीरा रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.