पटना: सांसद चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और सिंबल आवंटित कर दिया है. चिराग (Chirag Paswan) गुट की पार्टी का नाम 'लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास)' होगा जबकि हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न दिया गया है. वहीं पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) गुट की पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न मिला है. लोक जनशक्ति पार्टी पर कब्जे को लेकर चाचा और भतीजे के बीच जो लड़ाई चल रही है, कहीं ना कहीं उपचुनाव तक के लिए चुनाव आयोग ने उसपर विराम लगा दिया है.
सांसद चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और सिंबल आवंटित कर दिया है. चिराग (Chirag Paswan) गुट की पार्टी का नाम 'लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास)' होगा जबकि हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न दिया गया है. वहीं पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) गुट की पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न मिला है.
यह भी पढ़ें- पशुपति पारस का दावा, उनकी ही शिकायत पर EC ने फ्रीज किया LJP का चुनाव चिह्न
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और उसके चुनाव चिह्न 'बंगला' पर चिराग और पारस गुट दोनों ने दावा किया था. इन दावों के बाद चुनाव आयोग ने एक अंतरिम आदेश में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. दोनों गुटों को आयोग ने 4 अक्टूबर यानी आज 1 बजे तक अपने अपने गुट के लिए नया नाम और सिंबल का तीन विकल्प देने का आदेश दिया था.
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चाचा-भतीजे के बीच चली लड़ाई का असर पार्टी पर पड़ा है. चुनाव आयोग ने चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच जारी लड़ाई को देखते हुए पार्टी चुनाव चिन्ह को ही अंतिम फैसला आने तक फ्रीज कर दिया था. वहीं बिहार विधानसभा की 2 सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर के लिए होने वाले उपचुनाव में चिराग पासवान अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- LJP (चिराग गुट) का आरोप- नीतीश और पारस के इशारे पर चुनाव आयोग ने 'बंगला' किया जब्त
इससे पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने दावा किया था कि उन्हीं की शिकायत पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिह्न (LJP Election Symbol) को फ्रीज कर दिया है. उन्होंने कहा कि दरअसल चिराग पासवान (Chirag Paswan) उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, जबकि हमारा मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव की 2 सीटों पर RJD- कांग्रेस के बीच रार, पप्पू यादव के आने से मुकाबला होगा दिलचस्प