ETV Bharat / bharat

एलान: तीन लोस और 30 विस सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव - by polls for three parliamentary constituencies and 30 assembly constituencies

जिन राज्यों में लोकसभा सीटें खाली हैं उनमें दादरा और नागर हवेली और दमन और दियू मध्य प्रदेश-खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट शामिल है.

चुनाव आयोग ने किया एलान
चुनाव आयोग ने किया एलान
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 12:24 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने खाली पड़ी तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का एलान कर दिया है. यह उपचुनाव 30 अक्टूबर को कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने आज इस सिलसिले में नोटिस जारी की है.

जिन राज्यों में लोकसभा सीटें खाली हैं उनमें दादर-नागर हवेली और दमन और दियू मध्य प्रदेश- खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट शामिल हैं. इसके साथ ही 14 राज्यों की 30 अलग-अलग विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं.

  • By-elections to three Parliamentary Constituencies of UT of Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu, Madhya Pradesh and Himachal Pradesh and 30 Assembly constituencies of various States to be held on 30th October: Election Commission pic.twitter.com/4NxxDUOPVR

    — ANI (@ANI) September 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है.

किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव?

  • आंध्र प्रदेश- एक सीट
  • असम- पांच सीट
  • बिहार- दो सीट
  • हरियाणा- एक सीट
  • हिमाचल प्रदेश- तीन सीट
  • कर्नाटक- दो सीट
  • मध्य प्रदेश- तीन सीट
  • महाराष्ट्र- एक सीट
  • मेघालय- तीन सीट
  • मिजोरम- एक सीट
  • नगालैंड- एक सीट
  • राजस्थान- दो सीट
  • तेलंगाना- एक सीट
  • पश्चिम बंगाल- चार सीट

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने खाली पड़ी तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का एलान कर दिया है. यह उपचुनाव 30 अक्टूबर को कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने आज इस सिलसिले में नोटिस जारी की है.

जिन राज्यों में लोकसभा सीटें खाली हैं उनमें दादर-नागर हवेली और दमन और दियू मध्य प्रदेश- खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट शामिल हैं. इसके साथ ही 14 राज्यों की 30 अलग-अलग विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं.

  • By-elections to three Parliamentary Constituencies of UT of Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu, Madhya Pradesh and Himachal Pradesh and 30 Assembly constituencies of various States to be held on 30th October: Election Commission pic.twitter.com/4NxxDUOPVR

    — ANI (@ANI) September 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है.

किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव?

  • आंध्र प्रदेश- एक सीट
  • असम- पांच सीट
  • बिहार- दो सीट
  • हरियाणा- एक सीट
  • हिमाचल प्रदेश- तीन सीट
  • कर्नाटक- दो सीट
  • मध्य प्रदेश- तीन सीट
  • महाराष्ट्र- एक सीट
  • मेघालय- तीन सीट
  • मिजोरम- एक सीट
  • नगालैंड- एक सीट
  • राजस्थान- दो सीट
  • तेलंगाना- एक सीट
  • पश्चिम बंगाल- चार सीट
Last Updated : Sep 28, 2021, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.