इंदौर : इंदौर में बर्तन कारोबारी के यहां हुई एक करोड़ से ज्यादा की चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. चोरी की मास्टरमाइंड घर की बहू ही निकली. घर की बहू ने इस चोरी के लिए अपने मायके की तरफ से भाई को साजिश में शामिल किया और प्लान के तहत काफी तादाद में कैश और घर पर रखे गहने साफ करवा दिए. फिलहाल पुलिस ने 85 लाख रुपए के जेवर बरामद कर लिए हैं.
13 अक्टूबर को हुई थी वारदात
इंदौर के बर्तन कारोबारी रोहित अग्रवाल के घर बुधवार की शाम चोरी हुई थी. घटना के समय रोहित अपने पिता और भाई के साथ दुकान चला गया था, घर में मां, रोहित की पत्नी, छोटे भाई की पत्नी और उनके बच्चे थे. शाम को रोहित की मां की तबीयत खराब होने पर रोहित की पत्नी माधुरी मां और बच्चों को लेकर अस्पताल चली गई थी. परिवार के सदस्य अस्पताल से लौटे तो घर का दरवाजा खुला था. इसके बाद घर में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी होने का खुलासा हुआ था.
बहू ने भाई के साथ मिलकर बनाया प्लान
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची. पुलिस को शुरू से ही घटना में किसी करीबी के शामिल होने का शक जताया था. इसके बाद घर के सभी सदस्यों समेत घर में काम करने वाले नौकरों से पुलिस ने पूछताछ की. इस पूरी चोरी की मास्टरमाइंड घर की बहू माधुरी ही थी. पुलिस पूछताछ में माधुरी ने बताया कि उसने अपने भाई वैभव के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बहू माधुरी ने बहुत शातिर तरीके से घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. इसके बाद पीछे से आकर बहू के भाई वैभव और उसके दोस्त अरबाज ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में बहू माधुरी, उसके भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल दोनों भाइयों की पत्नी में संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता था, इसलिए माधुरी ने अपने भाई के साथ इस चोरी की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी वैभव और इसके साथी से 1 किलो 600 ग्राम सोने के आभूषण, 40 ग्राम डायमंड के आभूषण, 600 ग्राम चांदी के आभूषण और लाखों रुपए का कैश जब्त कर लिया हैं.
पढ़ेंः हरीश रावत को बताया पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का भाई, कांग्रेस तिलमिलाई