ETV Bharat / bharat

Manish Kashyap की बेतिया कोर्ट में नहीं होगी पेशी, तमिलनाडु जेल सुपरिटेंडेंट ने मांगा वक्त - bihar news

बेतिया से बड़ी खबर आ रही है जहां यूट्यूबर मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में पेशी होनी थी जो आज नहीं होगी. तमिलनाडु सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट ने बेतिया कोर्ट में आवेदन देकर वक्त मांगा है कि कम समय होने के बावजूद मनीष कश्यप को हम बेतिया कोर्ट में पेश नहीं कर पाये इसके लिए हमें कुछ वक्त दिया जाए।

बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की नहीं होगी पेशी
बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की नहीं होगी पेशी
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 3:15 PM IST

बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की नहीं होगी पेशी

बेतिया: बिहार के बेतिया कोर्ट में आज यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी नहीं हुई. बेतिया कोर्ट के डीपीओ उमेश कुमार विश्वास ने बताया है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप कि आज 27 जून को मझौलिया कांड संख्या 737/20 में पेशी होने वाली थी, लेकिन आज पेशी नहीं हुई.

पढ़ें- Bihar News : ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पहुंचा मनीष कश्यप, कोर्ट में पेशी के बाद आगे का फैसला

बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की नहीं होगी पेशी: उमेश कुमार विश्वास ने बताया कि जब तक मदुरई कोर्ट परमिट नहीं करेगी तब तक मनीष कश्यप की पेशी नहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि मामला विचाराधीन है. मनीष कश्यप ज्यूडिशियरी कस्टडी में है. ऐसे में जब तक कोर्ट नहीं चाहेगा उसकी पेशी नहीं हो पाएगी.

"वहां की कोर्ट अगर परमिट करेगी तभी यहां आ सकते हैं. बिना कोर्ट के परमिशन के कहीं पदस्थापन नहीं हो सकता है. कोर्ट का परमिशन आवश्यक है."- उमेश कुमार विश्वास, डीपीओ, बेतिया कोर्ट

जेल सुपरिटेंडेंट ने मांगा समय: वहीं यूट्यूबर मनीष कश्यप के सीनियर एडवोकेट अब्दुल हाई अख्तर ने बताया कि तमिलनाडु के सेंट्रल मंडल कारा के सुपरिटेंडेंट ने बेतिया कोर्ट में आवेदन देकर वक्त मांगा है कि हमें लगभग 15 दिन का वक्त दिया जाए. ताकि यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में पेश किया जा सके. जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया है कि कम समय होने के कारण मनीष कश्यप को हम बेतिया कोर्ट में पेश नहीं कर सके.

"मनीष कश्यप की पेशी होगी क्योंकि यह कानूनी प्रक्रिया है. उसकी पेशी किसी भी हालत में वहां के जेल सुपरिटेंडेंट को करना ही पड़ेगा. तभी जाकर मनीष कश्यप के ऊपर चल रहे मामलों की सुनवाई आगे होगी और बेल के लिए प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी."- अब्दुल हाई अख्तर, मनीष कश्यप के वकील

भाजपा विधायक से मारपीट का आरोप: बता दें कि ईटीवी भारत ने कल ही मनीष कश्यप की पेशी पर ग्रहण बताया था. तमिलनाडु के सेंट्रल मंडल कारा मदुरई में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज बेतिया न्यायालय में पेशी होना थी, जो आज नहीं हो पाई. चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट करने एवं रंगदारी मांगने के आरोप में मझौलिया थाना में दर्ज कांड संख्या 737/2020 के नामजद अभियुक्त त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय में आज सदेह उपस्थित होना था.

बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की नहीं होगी पेशी

बेतिया: बिहार के बेतिया कोर्ट में आज यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी नहीं हुई. बेतिया कोर्ट के डीपीओ उमेश कुमार विश्वास ने बताया है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप कि आज 27 जून को मझौलिया कांड संख्या 737/20 में पेशी होने वाली थी, लेकिन आज पेशी नहीं हुई.

पढ़ें- Bihar News : ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पहुंचा मनीष कश्यप, कोर्ट में पेशी के बाद आगे का फैसला

बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की नहीं होगी पेशी: उमेश कुमार विश्वास ने बताया कि जब तक मदुरई कोर्ट परमिट नहीं करेगी तब तक मनीष कश्यप की पेशी नहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि मामला विचाराधीन है. मनीष कश्यप ज्यूडिशियरी कस्टडी में है. ऐसे में जब तक कोर्ट नहीं चाहेगा उसकी पेशी नहीं हो पाएगी.

"वहां की कोर्ट अगर परमिट करेगी तभी यहां आ सकते हैं. बिना कोर्ट के परमिशन के कहीं पदस्थापन नहीं हो सकता है. कोर्ट का परमिशन आवश्यक है."- उमेश कुमार विश्वास, डीपीओ, बेतिया कोर्ट

जेल सुपरिटेंडेंट ने मांगा समय: वहीं यूट्यूबर मनीष कश्यप के सीनियर एडवोकेट अब्दुल हाई अख्तर ने बताया कि तमिलनाडु के सेंट्रल मंडल कारा के सुपरिटेंडेंट ने बेतिया कोर्ट में आवेदन देकर वक्त मांगा है कि हमें लगभग 15 दिन का वक्त दिया जाए. ताकि यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में पेश किया जा सके. जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया है कि कम समय होने के कारण मनीष कश्यप को हम बेतिया कोर्ट में पेश नहीं कर सके.

"मनीष कश्यप की पेशी होगी क्योंकि यह कानूनी प्रक्रिया है. उसकी पेशी किसी भी हालत में वहां के जेल सुपरिटेंडेंट को करना ही पड़ेगा. तभी जाकर मनीष कश्यप के ऊपर चल रहे मामलों की सुनवाई आगे होगी और बेल के लिए प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी."- अब्दुल हाई अख्तर, मनीष कश्यप के वकील

भाजपा विधायक से मारपीट का आरोप: बता दें कि ईटीवी भारत ने कल ही मनीष कश्यप की पेशी पर ग्रहण बताया था. तमिलनाडु के सेंट्रल मंडल कारा मदुरई में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज बेतिया न्यायालय में पेशी होना थी, जो आज नहीं हो पाई. चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट करने एवं रंगदारी मांगने के आरोप में मझौलिया थाना में दर्ज कांड संख्या 737/2020 के नामजद अभियुक्त त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय में आज सदेह उपस्थित होना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.