ETV Bharat / bharat

Professor Shot In Bihar: सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को मारी गोली - ETV Bharat Bihar

ऐसा लगता है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जब जिसे चाहे, गोली मार दी जाती है. सीतामढ़ी में कॉलेज में प्रोफेसर को गोली मारी (Professor Shot in College In Sitamarhi) गई है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीतामढ़ी में कॉलेज में प्रोफेसर को गोली मारी
सीतामढ़ी में कॉलेज में प्रोफेसर को गोली मारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:07 PM IST

देखें रिपोर्ट.

सीतामढ़ी: बदमाशों ने सीतामढ़ी में कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह आज भी प्रो. रवि पाठक राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज पहुंचे थे. वह कॉलेज थे, तभी आरोपी वहां पहुंचा और उनको गोली मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तबतक अपराधी वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को गोली मारी, हालत गंभीर: वहीं, आनन-फानन में कॉलेज में मौजूद अन्य प्रोफेसर और कर्मचारी उनको गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक प्रोफेसर रवि पाठक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गोली उनके जबड़े में लगी है.

''12 बजे दोपहर की घटना है. अपराधी कॉलेज के अंदर घुसते है. प्रोफेसर रवि पाठक को उनके चैंबर में घुसकर गोली मारी गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर है. एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे है. पुलिस जांच कर रही है'' - आनंद विहारी सिंह, प्रत्यक्षदर्शी

क्या बोले डीएसपी?: उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राम कृष्णा दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी ने कहा कि आरोपी की पहचान की जा रही है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

"राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में प्रो. रवि पाठक को गोली मारने की सूचना मिली थी. घटना की वजह अभी तक स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ सका है, घायल प्रोफेसर के होश में आने का इंतजार है. आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- राम कृष्णा, डीएसपी

कौन हैं घायल प्रोफेसर?: प्रो. रवि पाठक सीतामढ़ी के राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में पढ़ाते हैं. वह फिजिक्स के एचओडी भी हैं. कॉलेज के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों कॉलेज में ठेकेदारी का काम भी बड़े पैमाने पर चल रहा है, ऐसे में मुमकिन है कि ठेकेदारी को लेकर ही उनको निशाना बनाया गया हो. हालांकि पुलिस की छानबीन के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढे़ं: Bihar Crime: सीतामढ़ी में बदमाशों ने पुजारी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime : सीतामढ़ी में गैंगवार.. कुख्यात को मारी गोली, पूर्व में तीन भाईयों का हो चुका है मर्डर

देखें रिपोर्ट.

सीतामढ़ी: बदमाशों ने सीतामढ़ी में कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह आज भी प्रो. रवि पाठक राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज पहुंचे थे. वह कॉलेज थे, तभी आरोपी वहां पहुंचा और उनको गोली मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तबतक अपराधी वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को गोली मारी, हालत गंभीर: वहीं, आनन-फानन में कॉलेज में मौजूद अन्य प्रोफेसर और कर्मचारी उनको गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक प्रोफेसर रवि पाठक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गोली उनके जबड़े में लगी है.

''12 बजे दोपहर की घटना है. अपराधी कॉलेज के अंदर घुसते है. प्रोफेसर रवि पाठक को उनके चैंबर में घुसकर गोली मारी गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर है. एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे है. पुलिस जांच कर रही है'' - आनंद विहारी सिंह, प्रत्यक्षदर्शी

क्या बोले डीएसपी?: उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राम कृष्णा दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी ने कहा कि आरोपी की पहचान की जा रही है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

"राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में प्रो. रवि पाठक को गोली मारने की सूचना मिली थी. घटना की वजह अभी तक स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ सका है, घायल प्रोफेसर के होश में आने का इंतजार है. आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- राम कृष्णा, डीएसपी

कौन हैं घायल प्रोफेसर?: प्रो. रवि पाठक सीतामढ़ी के राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में पढ़ाते हैं. वह फिजिक्स के एचओडी भी हैं. कॉलेज के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों कॉलेज में ठेकेदारी का काम भी बड़े पैमाने पर चल रहा है, ऐसे में मुमकिन है कि ठेकेदारी को लेकर ही उनको निशाना बनाया गया हो. हालांकि पुलिस की छानबीन के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढे़ं: Bihar Crime: सीतामढ़ी में बदमाशों ने पुजारी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime : सीतामढ़ी में गैंगवार.. कुख्यात को मारी गोली, पूर्व में तीन भाईयों का हो चुका है मर्डर

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.