ETV Bharat / bharat

Bihar News: 'पापा ने मम्मी और बहन को काट दिया.. हम दोनों भाई भागकर छुप गए थे', Khagaria Murder के चश्मदीद की जुबानी - Khagaria Murder

बिहार के खगड़िया में सनकी शख्स ने परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुदकुशी कर ली. इस खौफनाक वारदात का चश्मदीद गवाह खुद उसका बेटा है, जिसने घटना के समय अपने भाई के साथ वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 3:05 PM IST

देखें रिपोर्ट.

खगड़िया: 'मैं छत पर सो रहा था.. पापा ने घर के नीचे पहले मम्मी को मारा, छत पर आए और यहां भी सबको मारने लगे. मैं और मेरा भाई वहां से भाग गए और बच गए.' इस बेटे के आंखों के सामने ही मां और तीन बहनों की पिता ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव की है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: पहले पत्नी और 3 बेटियों का गला रेता, फिर खुद को भी मार डाला.. दोनों बेटों ने भागकर बचाई जान

पत्नी और 3 बेटियों का रेता गला..फिर की खुदकुशी : दरअसल, बिहार के खगड़िया जिले में एक पिता ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर तीन बेटियों को मार डाला. दो बेटों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आरोपी पिता ने खुद भी फांसी लगा ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में मुन्ना यादव (40) की पत्नी पूजा देवी (32), सुमन कुमारी (18), आंचल कुमारी (16) और रोशनी कुमारी (15) शामिल हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

सुबह 3 बजे घर आया था मुन्ना : घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि खगड़िया जिले के एकनिया गांव निवासी मुन्ना यादव बुधवार अहले सुबह करीब 1:30 बजे अपने घर आया. पत्नी ने दरवाजा खोला. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद मुन्ना यादव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वो गुस्से में छत पर गया, जहां उसने अपनी तीन बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी.

मुन्ना के दोनों बेटे भाग गए इसलिए बच गए : छत पर उसके दो बेटे आदित्य कुमार और अंकित कुमार भी थे. पिता को अपनी बहनों की हत्या करता देख, दोनों बेटों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन मुन्ना यादव के डर से किसी की घऱ में घुसने की हिम्मत नहीं हुई. इसके बाद आरोपी मुन्ना यादव ने घर के आंगन में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ये वारदात जितनी ज्यादा चौंकाने वाली है, उससे भी कहीं ज्यादा चौंकाने वाली है हत्या की वजह.

पत्नी उसे थाने में सरेंडर करने के लिए कहती थी : पुलिस ने बताया कि मुन्ना यादव हत्या के एक मामले में आरोपी था और उसकी पत्नी पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए उसे कहती थी. जिससे वो नाराज था. और इसी वजह से बुधवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मुन्ना यादव ने अपनी पत्नी और बच्चों को मार डाला. बाद में उसने खुद खुदकुशी कर ली.

"आरोपी मुन्ना यादव मुफस्सिल थाना के एक मामले में फरार चल रहा था. बीती रात उसने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी और खुद को भी मार डाला. हत्या की असल वजह क्या है, अभी इसका पता नहीं चल सका है. भागलपुर से एफएसएल की टीम आ रही है, जांच के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- अमितेष कुमार, एसपी, खगड़िया

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

पुलिस ने की घटनास्थल की घेरेबंदीः वहीं, चश्मदीद गवाह बेटा हत्या की खौफनाक कहानी लोगों और पुलिस को बता रहा है और वो साफ कह रहा है कि वो और उसका दूसरा भाई वहां से नहीं भागते तो उसका सनकी पिता उन्हें भी मार देता. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसे नियंत्रित करने में पुलिस कफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को घेरे में ले लिया है और भागलपुर से फॉरेंसिक टीम आकर घटनास्थल की जांच में जुटी है.

देखें रिपोर्ट.

खगड़िया: 'मैं छत पर सो रहा था.. पापा ने घर के नीचे पहले मम्मी को मारा, छत पर आए और यहां भी सबको मारने लगे. मैं और मेरा भाई वहां से भाग गए और बच गए.' इस बेटे के आंखों के सामने ही मां और तीन बहनों की पिता ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव की है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: पहले पत्नी और 3 बेटियों का गला रेता, फिर खुद को भी मार डाला.. दोनों बेटों ने भागकर बचाई जान

पत्नी और 3 बेटियों का रेता गला..फिर की खुदकुशी : दरअसल, बिहार के खगड़िया जिले में एक पिता ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर तीन बेटियों को मार डाला. दो बेटों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आरोपी पिता ने खुद भी फांसी लगा ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में मुन्ना यादव (40) की पत्नी पूजा देवी (32), सुमन कुमारी (18), आंचल कुमारी (16) और रोशनी कुमारी (15) शामिल हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

सुबह 3 बजे घर आया था मुन्ना : घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि खगड़िया जिले के एकनिया गांव निवासी मुन्ना यादव बुधवार अहले सुबह करीब 1:30 बजे अपने घर आया. पत्नी ने दरवाजा खोला. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद मुन्ना यादव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वो गुस्से में छत पर गया, जहां उसने अपनी तीन बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी.

मुन्ना के दोनों बेटे भाग गए इसलिए बच गए : छत पर उसके दो बेटे आदित्य कुमार और अंकित कुमार भी थे. पिता को अपनी बहनों की हत्या करता देख, दोनों बेटों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन मुन्ना यादव के डर से किसी की घऱ में घुसने की हिम्मत नहीं हुई. इसके बाद आरोपी मुन्ना यादव ने घर के आंगन में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ये वारदात जितनी ज्यादा चौंकाने वाली है, उससे भी कहीं ज्यादा चौंकाने वाली है हत्या की वजह.

पत्नी उसे थाने में सरेंडर करने के लिए कहती थी : पुलिस ने बताया कि मुन्ना यादव हत्या के एक मामले में आरोपी था और उसकी पत्नी पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए उसे कहती थी. जिससे वो नाराज था. और इसी वजह से बुधवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मुन्ना यादव ने अपनी पत्नी और बच्चों को मार डाला. बाद में उसने खुद खुदकुशी कर ली.

"आरोपी मुन्ना यादव मुफस्सिल थाना के एक मामले में फरार चल रहा था. बीती रात उसने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी और खुद को भी मार डाला. हत्या की असल वजह क्या है, अभी इसका पता नहीं चल सका है. भागलपुर से एफएसएल की टीम आ रही है, जांच के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- अमितेष कुमार, एसपी, खगड़िया

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

पुलिस ने की घटनास्थल की घेरेबंदीः वहीं, चश्मदीद गवाह बेटा हत्या की खौफनाक कहानी लोगों और पुलिस को बता रहा है और वो साफ कह रहा है कि वो और उसका दूसरा भाई वहां से नहीं भागते तो उसका सनकी पिता उन्हें भी मार देता. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसे नियंत्रित करने में पुलिस कफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को घेरे में ले लिया है और भागलपुर से फॉरेंसिक टीम आकर घटनास्थल की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 3:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.