ETV Bharat / bharat

पत्नी के सीने में 6 दिन से फंसी है गोली, कई अस्पतालों के चक्कर काट कर थक चुके पति ने लगाई गुहार - ईटीवी भारत बिहार

Munger News: बिहार के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की पोल मुंगेर में खुल गई है. एक महिला के सीने में छह दिन से गोली फंसी है लेकिन आज तक उसे निकाला नहीं जा सका है. महिला का पति खगड़िया, पटना, बेगूसराय और भागलपुर के अस्पतालों तक का चक्कर लगा चुका है. अब मुंगेर सदर अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं होने के चलते फिर से उसे पटना रेफर किया गया है. जानें पूरा मामला.

मुंगेर में महिला के सीने में फंसी गोली
मुंगेर में महिला के सीने में फंसी गोली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 1:21 PM IST

पति 5 जिलों के अस्पतालों का लगा चुका है चक्कर

मुंगेर: छह दिन से एक महिला के सीने में गोली फंसी है. लेकिन अब तक उसे निकाला नहीं गया है. पति अपनी पत्नी को लेकर कई अस्पतालों के चक्कर लगा चुका है. थक हार के मजबूर पति वापस पत्नी को घर ले आया. अब दर्द से कराहती पत्नी को मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुंगेर में महिला के सीने में फंसी गोली: पूरा मामला 7 दिसंबर गुरुवार का है. महिला का उसके पड़ोसी से 500 रुपये को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान पड़ोसी ने गोली चला दी जो महिला के पेट में जा लगी. उस दिन से ही महिला के शरीर से गोली नहीं निकाली गई है जो विचरण करते हुए अब उसके सीने में फंस गई है.

महिला के पति से जानकारी लेती पुलिस
महिला के पति से जानकारी लेती पुलिस

500 रुपये के विवाद में पड़ोसी ने मारी थी गोली: दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार टीकारामपुर देवनंदन मंडल टोला वार्ड नंबर छह निवासी पप्पू मिश्रा के घर पर उसका साला कन्हैया झा अपनी पत्नी काजल देवी के साथ रहता है. सात दिसंबर की सुबह गांव के पूनम सिंह से कन्हैया और उसकी पत्नी का पैसों को लेकर विवाद हो गया.

पति 5 जिलों के अस्पतालों का लगा चुका है चक्कर: घायल महिला के पति कन्हैया झा ने बताया कि पैसे को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. इसी बीच पूनम ने गोली चला दी, जो गोली बीच-बचाव करने पहुंची मेरी पत्नी काजल देवी के दाहिने तरफ पेट के नीचे लगी. गोली लगने के बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए.

भागलपुर में भी नहीं हुआ इलाज, कर दिया गया डिस्चार्ज
भागलपुर में भी नहीं हुआ इलाज, कर दिया गया डिस्चार्ज

"मैंने पड़ोसी पूनम सिंह को पांच सौ रुपया दिया था. उसने अपने जीजा के इलाज के नाम पर मुझसे उधार लिया था. लेकिन उसने इलाज न कराकर उस पैसे की शराब खुद भी पी और जीजा को भी पिलाया. इसी बात का विरोध जब मेरी पत्नी काजल देवी के द्वारा किया गया तो पूनम सिंह ने कमर के ऊपर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई."- कन्हैया झा, घायल महिला का पति

आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो रहा इलाज: कन्हैया ने बताया कि गोली लगने के बाद वह घायल पत्नी को लेकर तत्काल खगड़िया अस्पताल गया. लेकिन वहां से उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. बेगूसराय अस्पताल से भी उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया और वहां से पटना गया. लेकिन किसी भी सरकारी अस्पताल में उसकी पत्नी का इलाज नहीं हो सका.

500 रुपये के विवाद में पड़ोसी ने मारी थी गोली
500 रुपये के विवाद में पड़ोसी ने मारी थी गोली

पेट में लगी गोली सीने में जा फंसी: गोली लगने के बाद से कन्हैया अपनी पत्नी के साथ इधर से उधर भटक रहा है. इस दौरान गोली शरीर में विचरण करते हुए सीने में जा फंसी है. जब कन्हैया अपनी पत्नी काजल को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचा तो जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि इलाज के लिए दो लाख लगेंगे. कन्हैया के पास इतने पैसे नहीं थे इसलिए लाचार होकर वह अपनी पत्नी वापस घर ले गया.

पीड़ित पति ने लगाई मदद की गुहार: वहीं दूसरी तरफ जब मुफस्सिल थाने की पुलिस पीड़ित महिला का फर्द बयान लेने उसके घर पहुंची तो उसने फिर से उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया, लेकिन सदर अस्पताल में सर्जन नही रहने के कारण उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इधर, पैसे के अभाव में कन्हैया अब तक पत्नी को पटना नहीं लेकर गया है. अब मजबूर पति लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है कि कोई मेरी पत्नी को बचा लीजिए, उसके सीने में फंसी गोली को निकलवा दीजिए.

सिविल सर्जन का बयान: वहीं पूरे मामले को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय का कहना है कि "महिला के सीने में गोली फंसी हुई है. यहां इलाज संभव नहीं है. सदर अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं हैं. महिला को पटना रेफर कर दिया गया है."

क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक: वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमण कुमार ने बताया कि "पीड़ित महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है. महिला के स्वास्थ्य की जांच के बाद कुछ कहा सकता है."

थानाध्यक्ष का बयान: पूरे मामले में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार का कहना है कि "पीड़ित महिला के बयान के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पूरे मामले की जांच हो रही है."

ये भी पढ़ें : CSP संचालक से कट्टे की नोंक पर 2.89 लाख की लूट, मोबाइल और बाइक की चाबी भी छीना

पति 5 जिलों के अस्पतालों का लगा चुका है चक्कर

मुंगेर: छह दिन से एक महिला के सीने में गोली फंसी है. लेकिन अब तक उसे निकाला नहीं गया है. पति अपनी पत्नी को लेकर कई अस्पतालों के चक्कर लगा चुका है. थक हार के मजबूर पति वापस पत्नी को घर ले आया. अब दर्द से कराहती पत्नी को मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुंगेर में महिला के सीने में फंसी गोली: पूरा मामला 7 दिसंबर गुरुवार का है. महिला का उसके पड़ोसी से 500 रुपये को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान पड़ोसी ने गोली चला दी जो महिला के पेट में जा लगी. उस दिन से ही महिला के शरीर से गोली नहीं निकाली गई है जो विचरण करते हुए अब उसके सीने में फंस गई है.

महिला के पति से जानकारी लेती पुलिस
महिला के पति से जानकारी लेती पुलिस

500 रुपये के विवाद में पड़ोसी ने मारी थी गोली: दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार टीकारामपुर देवनंदन मंडल टोला वार्ड नंबर छह निवासी पप्पू मिश्रा के घर पर उसका साला कन्हैया झा अपनी पत्नी काजल देवी के साथ रहता है. सात दिसंबर की सुबह गांव के पूनम सिंह से कन्हैया और उसकी पत्नी का पैसों को लेकर विवाद हो गया.

पति 5 जिलों के अस्पतालों का लगा चुका है चक्कर: घायल महिला के पति कन्हैया झा ने बताया कि पैसे को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. इसी बीच पूनम ने गोली चला दी, जो गोली बीच-बचाव करने पहुंची मेरी पत्नी काजल देवी के दाहिने तरफ पेट के नीचे लगी. गोली लगने के बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए.

भागलपुर में भी नहीं हुआ इलाज, कर दिया गया डिस्चार्ज
भागलपुर में भी नहीं हुआ इलाज, कर दिया गया डिस्चार्ज

"मैंने पड़ोसी पूनम सिंह को पांच सौ रुपया दिया था. उसने अपने जीजा के इलाज के नाम पर मुझसे उधार लिया था. लेकिन उसने इलाज न कराकर उस पैसे की शराब खुद भी पी और जीजा को भी पिलाया. इसी बात का विरोध जब मेरी पत्नी काजल देवी के द्वारा किया गया तो पूनम सिंह ने कमर के ऊपर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई."- कन्हैया झा, घायल महिला का पति

आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो रहा इलाज: कन्हैया ने बताया कि गोली लगने के बाद वह घायल पत्नी को लेकर तत्काल खगड़िया अस्पताल गया. लेकिन वहां से उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. बेगूसराय अस्पताल से भी उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया और वहां से पटना गया. लेकिन किसी भी सरकारी अस्पताल में उसकी पत्नी का इलाज नहीं हो सका.

500 रुपये के विवाद में पड़ोसी ने मारी थी गोली
500 रुपये के विवाद में पड़ोसी ने मारी थी गोली

पेट में लगी गोली सीने में जा फंसी: गोली लगने के बाद से कन्हैया अपनी पत्नी के साथ इधर से उधर भटक रहा है. इस दौरान गोली शरीर में विचरण करते हुए सीने में जा फंसी है. जब कन्हैया अपनी पत्नी काजल को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचा तो जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि इलाज के लिए दो लाख लगेंगे. कन्हैया के पास इतने पैसे नहीं थे इसलिए लाचार होकर वह अपनी पत्नी वापस घर ले गया.

पीड़ित पति ने लगाई मदद की गुहार: वहीं दूसरी तरफ जब मुफस्सिल थाने की पुलिस पीड़ित महिला का फर्द बयान लेने उसके घर पहुंची तो उसने फिर से उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया, लेकिन सदर अस्पताल में सर्जन नही रहने के कारण उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इधर, पैसे के अभाव में कन्हैया अब तक पत्नी को पटना नहीं लेकर गया है. अब मजबूर पति लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है कि कोई मेरी पत्नी को बचा लीजिए, उसके सीने में फंसी गोली को निकलवा दीजिए.

सिविल सर्जन का बयान: वहीं पूरे मामले को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय का कहना है कि "महिला के सीने में गोली फंसी हुई है. यहां इलाज संभव नहीं है. सदर अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं हैं. महिला को पटना रेफर कर दिया गया है."

क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक: वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमण कुमार ने बताया कि "पीड़ित महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है. महिला के स्वास्थ्य की जांच के बाद कुछ कहा सकता है."

थानाध्यक्ष का बयान: पूरे मामले में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार का कहना है कि "पीड़ित महिला के बयान के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पूरे मामले की जांच हो रही है."

ये भी पढ़ें : CSP संचालक से कट्टे की नोंक पर 2.89 लाख की लूट, मोबाइल और बाइक की चाबी भी छीना

Last Updated : Dec 12, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.