ETV Bharat / bharat

आजाद बोले- हिंदुत्व की IS से तुलना गलत, कोर्स करेक्शन में जुटे खुर्शीद, बोले- उच्च स्तर का है हिंदू धर्म - मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की अयोध्या फैसले पर किताब को लेकर जारी विवाद के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) और जिहादी इस्लाम से करना सरासर गलत है. अब सलमान खुर्शीद को भी लगने लगा है कि उनके बयान से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. इसलिए वह कोर्स करेक्शन में जुट गए हैं.

: गुलाम नबी आजाद
: गुलाम नबी आजाद
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की अयोध्या फैसले पर आई किताब को लेकर सियासी घमासान मच गया है. भाजपा खुर्शीद और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है. इस बीच उनकी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करना सरासर गलत है.

आजाद ने कहा कि हम एक राजनीतिक विचारधारा के तौर पर हिंदुत्व से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिश्योक्ति है. दरअसल, जब से सलमान खुर्शीद का हिंदुत्व पर बयान आया है, भाजपा ने उन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया है. और अब तो उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

लगता है सलमान खुर्शीद को भी बहुत जल्द समझ आ गया कि हिंदू और हिंदुत्व पर उनके बयान से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. इसलिए अब कोर्स करेक्शन में लग गए हैं. एबीपी चैनल से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा कि हिंदू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है. इसके लिए गांधी ने जो प्रेरणा दी, उससे बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है. कोई नया लेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं. कोई हिंदू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा. मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं. और आरएसएस भी गलत है.

गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना कर दी. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस किताब ने बड़ा विवाद खड़ा दिया है. सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.

नकवी बोले, जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं
खुर्शीद की किताब को लेकर भाजपा के नेता ताबड़तोड़ बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'हिंदुत्व पर खुर्शीद के विचार बेवकूफी वाली बात है. जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं.'

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने खुर्शीद के खिलाफ तीखा हमला किया है और मांग की कि कांग्रेस उन्हें पार्टी से बर्खास्त करे. प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अयोध्या पर खुर्शीद की पुस्तक लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि किताब के एक चैप्टर द सेफ्रन स्काई में पृष्ठ संख्या 113 पर बोको हरम और आईएसआईएस जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना की गई है.

भाटिया ने की खुर्शीद को हटाने की मांग
गौरव भाटिया ने कहा कि 'कांग्रेस नेता का यह कुकृत्य निंदनीय और भर्त्सनीय है. भारत में रहकर, इतना सम्मान मिलने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ऐसा क्यों कर रही है, ये समझ से परे है. यह पंक्तियां और इतने कुत्सित विचार किसी एक कांग्रेसी नेता के नहीं, बल्कि ये आज कांग्रेस की विचारधारा बन गई है.' भाटिया ने खुर्शीद को कांग्रेस से हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे पहले, हिंदू आतंकवाद शब्द का आविष्कार उस समय हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी.

पढ़ें- सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर विवाद, पुलिस से की FIR दर्ज करने की मांग

वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में पुस्तक के एक पैराग्राफ को रेखांकित करते हुए कहा कि 'कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने अपनी नई पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस जैसे जिहादी इस्लामिक समूहों से की है. उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है जिसकी पार्टी ने अल्पसंख्यक मतों के लिए और इस्लामिक जिहादियों से तुलना करने के लिए भगवा आतंकवाद शब्द का ईजाद किया.'

शिवसेना ने भी साधा निशाना
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि 'हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों ISIS और बोको हराम से करने वाली किताब हिंदू धर्म को बदनाम करने का प्रयास है. हिंदू धर्म में केवल वसुधैव कुटुम्बकम की बात की गई है. आधी अधूरी जानकारी आपकी पुस्तक को प्रचार दिला सकती है लेकिन लाखों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के अनावश्यक परिणाम से शर्म आती है.'

विवाद वाली लाइनें, जिन पर हंगामा बरपा है

उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुइज्म को जानते हैं, उसे किनारे कर हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के पॉलिटिकल वर्जन जैसा है.

पढ़ें- सलमान खुर्शीद ने चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति को हवा दे दी है

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की अयोध्या फैसले पर आई किताब को लेकर सियासी घमासान मच गया है. भाजपा खुर्शीद और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है. इस बीच उनकी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करना सरासर गलत है.

आजाद ने कहा कि हम एक राजनीतिक विचारधारा के तौर पर हिंदुत्व से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिश्योक्ति है. दरअसल, जब से सलमान खुर्शीद का हिंदुत्व पर बयान आया है, भाजपा ने उन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया है. और अब तो उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

लगता है सलमान खुर्शीद को भी बहुत जल्द समझ आ गया कि हिंदू और हिंदुत्व पर उनके बयान से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. इसलिए अब कोर्स करेक्शन में लग गए हैं. एबीपी चैनल से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा कि हिंदू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है. इसके लिए गांधी ने जो प्रेरणा दी, उससे बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है. कोई नया लेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं. कोई हिंदू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा. मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं. और आरएसएस भी गलत है.

गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना कर दी. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस किताब ने बड़ा विवाद खड़ा दिया है. सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.

नकवी बोले, जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं
खुर्शीद की किताब को लेकर भाजपा के नेता ताबड़तोड़ बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'हिंदुत्व पर खुर्शीद के विचार बेवकूफी वाली बात है. जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं.'

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने खुर्शीद के खिलाफ तीखा हमला किया है और मांग की कि कांग्रेस उन्हें पार्टी से बर्खास्त करे. प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अयोध्या पर खुर्शीद की पुस्तक लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि किताब के एक चैप्टर द सेफ्रन स्काई में पृष्ठ संख्या 113 पर बोको हरम और आईएसआईएस जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना की गई है.

भाटिया ने की खुर्शीद को हटाने की मांग
गौरव भाटिया ने कहा कि 'कांग्रेस नेता का यह कुकृत्य निंदनीय और भर्त्सनीय है. भारत में रहकर, इतना सम्मान मिलने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ऐसा क्यों कर रही है, ये समझ से परे है. यह पंक्तियां और इतने कुत्सित विचार किसी एक कांग्रेसी नेता के नहीं, बल्कि ये आज कांग्रेस की विचारधारा बन गई है.' भाटिया ने खुर्शीद को कांग्रेस से हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे पहले, हिंदू आतंकवाद शब्द का आविष्कार उस समय हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी.

पढ़ें- सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर विवाद, पुलिस से की FIR दर्ज करने की मांग

वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में पुस्तक के एक पैराग्राफ को रेखांकित करते हुए कहा कि 'कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने अपनी नई पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस जैसे जिहादी इस्लामिक समूहों से की है. उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है जिसकी पार्टी ने अल्पसंख्यक मतों के लिए और इस्लामिक जिहादियों से तुलना करने के लिए भगवा आतंकवाद शब्द का ईजाद किया.'

शिवसेना ने भी साधा निशाना
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि 'हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों ISIS और बोको हराम से करने वाली किताब हिंदू धर्म को बदनाम करने का प्रयास है. हिंदू धर्म में केवल वसुधैव कुटुम्बकम की बात की गई है. आधी अधूरी जानकारी आपकी पुस्तक को प्रचार दिला सकती है लेकिन लाखों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के अनावश्यक परिणाम से शर्म आती है.'

विवाद वाली लाइनें, जिन पर हंगामा बरपा है

उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुइज्म को जानते हैं, उसे किनारे कर हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के पॉलिटिकल वर्जन जैसा है.

पढ़ें- सलमान खुर्शीद ने चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति को हवा दे दी है

Last Updated : Nov 11, 2021, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.