ETV Bharat / bharat

बिहार: CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक (CM Nitish security lapse in Nalanda) हुई है. इस बार नालंदा में ऐसा हुआ है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे थे. वहां सभा स्थल में पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई.

CM नीतीश की सुरक्षा में चूक
CM नीतीश की सुरक्षा में चूक
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:15 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक (CM Nitish security lapse in Nalanda) हुई है. नालंदा के उनके कार्यक्रम में बम फोड़ा गया. नीतीश के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ये घटना घटी है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे (CM Nitish Kumar in Nalanda) थे. वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. फिलहाल, पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को दबोच लिया. युवक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यरगंज गांव के नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी शुभम आदित्य के रूप में हुई है.

युवक मानसिक रूप से ग्रसित बताया जा रहा है. नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 में युवक की सीमेंट का दुकान है. मानसिक विक्षिप्त होने के कारण से उसने अपने दुकान से कई बार पैसा चुराया है. हालांकि अब भी आरोपी युवक पुलिस के हिरासत में है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राष्ट्रीय मुद्दे पर बात करना चाहता था, लेकिन मुख्यमंत्री हमारी बातों पर ध्यान नहीं देते थे. इसलिए पटाखे का विस्फोट किया था. बात दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे (CM Nitish Kumar in Nalanda) थे. वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई थी. हालांकि इस घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक शुभम आदित्य को गिरफ्तार कर लिया था.

सभा में सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा: दरअसल, नीतीश कुमार इन दिनों जनसंवाद यात्रा को लेकर नालंदा दौरे पर हैं. मंगलवार को नीतीश कुमार सिलाव प्रखंड के गांधी हाई स्कूल में पूर्व से निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में शिरकत करने के थोड़ी देर बाद ही सिलाव के गांधी हाईस्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सिरफिरे ने पटाखा फोड़ दिया. पटाखा सीएम नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर फूटा, जिससे पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस कस्टडी में उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: शराब पीने वाला हिन्दुस्तानी नहींं, महापापी है : नीतीश कुमार

पहले भी हो चुका है हमला: बता दें कि इससे पहले 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को मुक्का मारा गया था. बख्तियारपुर में भी एक कार्यक्रम के दौरान सीएम सुरक्षा में भारी चूक हुई थी. बख्तियारपुर में हमला उस वक्त हुआ जिस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे. एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था. हमला करने वाले युवक की पहचान 32 वर्षीय शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई थी, जो कि मानसिक रूप से बीमार था.

नालंदा: बिहार के नालंदा में सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक (CM Nitish security lapse in Nalanda) हुई है. नालंदा के उनके कार्यक्रम में बम फोड़ा गया. नीतीश के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ये घटना घटी है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे (CM Nitish Kumar in Nalanda) थे. वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. फिलहाल, पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को दबोच लिया. युवक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यरगंज गांव के नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी शुभम आदित्य के रूप में हुई है.

युवक मानसिक रूप से ग्रसित बताया जा रहा है. नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 में युवक की सीमेंट का दुकान है. मानसिक विक्षिप्त होने के कारण से उसने अपने दुकान से कई बार पैसा चुराया है. हालांकि अब भी आरोपी युवक पुलिस के हिरासत में है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राष्ट्रीय मुद्दे पर बात करना चाहता था, लेकिन मुख्यमंत्री हमारी बातों पर ध्यान नहीं देते थे. इसलिए पटाखे का विस्फोट किया था. बात दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे (CM Nitish Kumar in Nalanda) थे. वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई थी. हालांकि इस घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक शुभम आदित्य को गिरफ्तार कर लिया था.

सभा में सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा: दरअसल, नीतीश कुमार इन दिनों जनसंवाद यात्रा को लेकर नालंदा दौरे पर हैं. मंगलवार को नीतीश कुमार सिलाव प्रखंड के गांधी हाई स्कूल में पूर्व से निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में शिरकत करने के थोड़ी देर बाद ही सिलाव के गांधी हाईस्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सिरफिरे ने पटाखा फोड़ दिया. पटाखा सीएम नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर फूटा, जिससे पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस कस्टडी में उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: शराब पीने वाला हिन्दुस्तानी नहींं, महापापी है : नीतीश कुमार

पहले भी हो चुका है हमला: बता दें कि इससे पहले 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को मुक्का मारा गया था. बख्तियारपुर में भी एक कार्यक्रम के दौरान सीएम सुरक्षा में भारी चूक हुई थी. बख्तियारपुर में हमला उस वक्त हुआ जिस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे. एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था. हमला करने वाले युवक की पहचान 32 वर्षीय शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई थी, जो कि मानसिक रूप से बीमार था.

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.