पटना: बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) पर राज्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुख्य समारोह का शुभारंभ किया. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. पटना स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में ड्रोन शो समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. जहां 500 ड्रोन की मदद से लेजर शो दिखाए गए. जल-जीवन-हरियाली थीम पर आधारित बिहार दिवस को लेकर राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम हो रहे हैं.
ड्रोन शो आकर्षण का केंद्र
गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ड्रोन शो समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. 500 ड्रोन की मदद से लेजर शो दिखाए गए. कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के तीन साल बाद इस बार यह आयोजन हो रहा है. वहीं, गांधी मैदान में लगे ऊर्जा विभाग के पवेलियन में पुराने मीटर और स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंतर को दिखाया जा रहा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर जो अफवाहें हैं, उस बारे में लोगों के सवाल का जबाव भी दिया जा रहा है. साथ ही ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को भी बताया जा रहा है.
पढ़ें: बिहार दिवस 2022 : जाने क्या रहेगा इस बार खास, पीएम मोदी ने राज्य की जनता को बधाई दी
कैलाश खेर की संगीतमय प्रस्तुति