पटना: बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार सरकार ने 21 जून से 6 महीनों में 6 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर जागरुकता अभियान (Awareness Campaign) भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के लिए बैंकों ने भी नई पहल की है. ताकि वैक्सीनेशन की गति में तेजी आए.
Vaccination को बढ़ावा दे रहे बैंक
देश के दो बड़े बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और यूको बैंक ने वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों को ऑफर दिया है. बैंकों ने ट्वीट किया है उसके मुताबिक कस्टमर कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अगर एफडी स्कीम में इनवेस्ट करते हैं तो उन्हें 0.25% से लेकर 0.75% तक अधिक ब्याज दिया जाएगा.
वैक्सीन लेने पर मिलेगा अधिक ब्याज
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड वैक्सीन लेने के बाद सेंट्रल बैंक की इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 5000 रुपये और अधिकतम दो करोड़ रुपए तक इन्वेस्ट करने पर पहले से तय ब्याज से 0.25% अधिक ब्याज मिलेगा.
FD पर 5.1% तक ब्याज
सीनियर सिटीजन को कोविड टीका लगाने के बाद इस नयी स्कीम में इनवेस्ट करने पर तय ब्याज दर से 0.75% अधिक ब्याज मिलेगा. इन्वेस्टमेंट 1111 दिनों के लिए होगा. इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की बाकी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस समय 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की फैसिलिटी दे रहा है. बैंक 2.75 से लेकर 5.1% तक का ब्याज देता है.
UCO बैंक की पहल: इधर यूको बैंक ने यूकोवैक्सी 999 योजना के तहत ज्यादा ब्याज पर एफडी की स्कीम कोरोना वैक्सीन लेने वालों के लिए शुरू की है. बैंक ने अपने TWEET में लिखा है कि आइए COVID-19 प्रसार के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में योगदान दें. टीका लगवाएं और अपनी और अपनों की सुरक्षा करें.
क्या है यूको बैंक का ऑफर?
यूको बैंक 999 दिनों की FD पर 0.30% अधिक दर पर ब्याज ऑफर कर रही है. यह ऑफर का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा ली हो. यह ऑफर 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा.
FD पर 5% तक का ब्याज
यूको बैंक इस समय 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की फैसिलिटी दे रहा है. बैंक 2.75 से लेकर 5% तक का ब्याज देता है.
'इस योजना के जरिए हम लोगों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवा लें. अगर यूकोवैक्सी स्कीम के तहत कोविड वैक्सीन लेने के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगाते हैं तो 0.30% ज्यादा इंटरेस्ट के साथ 999 दिनों के लिए कम से कम ₹5 हजार और अधिकतम ₹2 करोड़ तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की बाकी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी'.- मनोज कुमार, यूको बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर
अब तक 23.28 करोड़ लोगों ने लिया वैक्सीन
23 जून तक भारत में 30 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. इनमें 5.24 करोड़ लोगों को दोनों डोज की टीका लग चुका है. जून महीने में वैक्सीनेशन करने की रफ्तार में तेजी आई है.