नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में एक बिजनेसमैन को गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह फुटेज रविवार का है, जिसमें प्लास्टिक का बिजनेस करने वाले 32 साल के अपूर्व जैन को गोली मार दी गई.
जानकारी के अनुसार, अपूर्व जैन को कई गोलियां लगी हैं, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पीड़ित की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन चार दिन के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब इस मामले पर पश्चिमी जिला के डीसीपी उर्विजा गोयल से अपडेट लेनी चाही तो उन्होंने फोन पिक नहीं किया. गोली मारने के इस सीसीटीवी फुटेज से नारायणा इलाके के कारोबारियों में दहशत बनी हुई है.
पढ़ेंः मौज नहीं 'मौत' का स्नान : कोरोना का खौफ भूल, पर्यटक मचा रहे धमाल