नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की आंसर की जारी कर दी है. छात्र ctet.nic.in पर जाकर आंसर चेक सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की थी.
सीबीएसई ने कहा है कि अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर किसी छात्र को कोई आपत्ति है तो वह 21 फरवरी शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकता है. लेकिन हर आपत्ति के लिए छात्र को एक हजार रुपए का शुल्क देना होगा.
पढ़ें- विश्व धरोहर में शामिल हुआ बारां का रामगढ़ क्रेटर, 200वें क्रेटर के रूप में मिली मान्यता
सीबीएसई ने कहा है कि अगर आपत्ति सही होगी तो छात्र को पैसा वापस कर दिया जाएगा. वहीं, सीबीएसई ने छात्रों को कहा है कि वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही भुगतान करें जिससे कि अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो उसका रिफंड किया जा सके.