ETV Bharat / bharat

Watch : कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन - उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में और टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ धरना- प्रदर्शन करेगा. उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत में कही. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...National President of BJP Kisan Morcha Rajkumar Chahar, Vice President Jagdeep Dhankhar,rahul gandhi

National President of BJP Kisan Morcha Rajkumar
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 8:02 PM IST

देखें वीडियो

नई दिल्ली : भाजपा का किसान मोर्चा देश के अलग-अलग राज्यों में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में और टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ धरना- प्रदर्शन करेगा. इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि अब जाट समुदाय जगदीप धनखड़ के इस अपमान के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देगा.

मंगलवार को संसद परिसर में एक शर्मनाक घटना घटी जिसमें टीएमसी के एक सांसद सभापति की नकल उतार रहे थे और विपक्षी सांसद हंस रहे थे. इससे भी ऊपर कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष अपना मोबाइल निकाल कर वीडियो बना रहे थे और उसको वायरल भी किया गया, जो मर्यादा को तार-तार करता है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे भी क्लास में भी ऐसी हरकत नहीं करेंगे.राहुल गांधी ने तो बेशर्मी की हद कर दी,उन्होंने कल्याण बनर्जी को इशारा कर बताया कि ऐसे एक्टिंग करो.

उन्होंने कहा कि पहली बार किसी किसान के बेटे को उप राष्ट्रपति के पद पर बैठने का मौका मिला, वो किसान भी हैं और जाट समुदाय के भी हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से किसान और जाट समुदाय काफी आहत है. भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना को हल्के में लेना चाहिए, यही वजह है कि वो हमेशा ही ऐसा करते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे कौरवों ने द्रौपदी का चीरहरण किया था वैसे ही अपमानित किया मगर उसके बाद क्या हुआ सबने जाना.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसान कौम और जाट बिरादरी माफ नहीं करेगी और लोकसभा में उनको वोट नहीं देगी, इसका परिणाम तो कांग्रेस को पूरे देश में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज से ही बीजेपी के किसान मोर्चा ने पूरे देश में राहुल गांधी के पुतले फूंकने के काम की शुरुआत कर दी है और कल से पूरे देश में धरना-प्रदर्शन और पुतले फूंकने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

देखें वीडियो

नई दिल्ली : भाजपा का किसान मोर्चा देश के अलग-अलग राज्यों में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में और टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ धरना- प्रदर्शन करेगा. इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि अब जाट समुदाय जगदीप धनखड़ के इस अपमान के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देगा.

मंगलवार को संसद परिसर में एक शर्मनाक घटना घटी जिसमें टीएमसी के एक सांसद सभापति की नकल उतार रहे थे और विपक्षी सांसद हंस रहे थे. इससे भी ऊपर कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष अपना मोबाइल निकाल कर वीडियो बना रहे थे और उसको वायरल भी किया गया, जो मर्यादा को तार-तार करता है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे भी क्लास में भी ऐसी हरकत नहीं करेंगे.राहुल गांधी ने तो बेशर्मी की हद कर दी,उन्होंने कल्याण बनर्जी को इशारा कर बताया कि ऐसे एक्टिंग करो.

उन्होंने कहा कि पहली बार किसी किसान के बेटे को उप राष्ट्रपति के पद पर बैठने का मौका मिला, वो किसान भी हैं और जाट समुदाय के भी हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से किसान और जाट समुदाय काफी आहत है. भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना को हल्के में लेना चाहिए, यही वजह है कि वो हमेशा ही ऐसा करते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे कौरवों ने द्रौपदी का चीरहरण किया था वैसे ही अपमानित किया मगर उसके बाद क्या हुआ सबने जाना.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसान कौम और जाट बिरादरी माफ नहीं करेगी और लोकसभा में उनको वोट नहीं देगी, इसका परिणाम तो कांग्रेस को पूरे देश में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज से ही बीजेपी के किसान मोर्चा ने पूरे देश में राहुल गांधी के पुतले फूंकने के काम की शुरुआत कर दी है और कल से पूरे देश में धरना-प्रदर्शन और पुतले फूंकने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.