पटना : सरकार के लाख दावों के बावजूद फिसड्डी रिकॉर्ड बिहार का पीछा नहीं छोड़ रहा है. पहले नीति आयोग की रिपोर्ट और अब पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट (PM Economic Advisory Council Report) में भी बिहार सबसे निचले पायदान पर है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर नीतीश सरकार के दावों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
जानिए क्या है रिपोर्ट में
सबसे पहले आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की यह रिपोर्ट आखिर है क्या? दरअसल ये रिपोर्ट बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक सूचकांक के बारे में बताती है. इसका मतलब है एक बच्चे की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक योग्यता कितनी है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों में बुनियादी शिक्षा और संख्यात्मक कौशल कितना है. 41 संकेतकों वाले पांच आधार इसमें शामिल हैं. ये पांच आधार हैं- शैक्षणिक बुनियादी ढांचा, शिक्षा तक पहुंच, बुनियादी स्वास्थ्य, सीखने के परिणाम और शासन.
पूरे भारत में राज्यों के विकास के विभिन्न स्तर और उनके बच्चों के अलग-अलग जनसंख्या के आकार को देखते हुए बेहतर विश्लेषण प्राप्त करने में सहायता के लिए राज्यों को विभिन्न स्तरों में वर्गीकृत किया गया है. पूरे देश में विभिन्न राज्यों को उनकी बाल जनसंख्या यानी 10 वर्ष और उससे कम आयु के बच्चे के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. इस रिपोर्ट को इंस्टिट्यूट फॉर कॉम्पिटेटिवनेस ने तैयार किया है. इस रिपोर्ट में बड़े राज्यों की श्रेणी (Category of Large States) में पश्चिम बंगाल जहां सबसे ऊपर है, वहीं, बिहार 18.23 अंक के साथ औसत से भी काफी नीचे है.
आधारभूत साक्षरता सूचकांक में बिहार निचले स्तर पर (Baseline Literacy Index Bihar on Lower) है. जाहिर है अब इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कहीं ना कहीं बिहार की सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि नीति आयोग की रिपोर्ट में भी कई मायनों में बिहार की स्थिति बेहद खराब रही है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल खड़े किए थे. अब विपक्ष का सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट को भी मुख्यमंत्री झूठलाएंगे. क्या इस रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े करेंगे.
सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार चल रही है. प्रदेश में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों की स्थिति दिनों-दिन बदतर हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है.
'बिहार में डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार चल रही है. लगातार बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य विभागों की स्थिति बदतर होती जा रही है और सरकार सिर्फ दावे करती है. मुख्यमंत्री को फौरन पद से इस्तीफा दे देना चाहिए'- शक्ति सिंह यादव, पूर्व विधायक, आरजेडी
हालांकि सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार का बचाव किया है. बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले जो बिहार की स्थिति थी, उससे कई गुना बेहतर स्थिति में बिहार है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को हम नहीं झूठला रहे हैं, लेकिन यह भी सच्चाई है कि हम बदतर स्थिति से बिहार को निकालकर लाए हैं और लगातार बेहतरी के प्रयास जारी हैं.
'रिपोर्ट को हम नहीं झूठला नहीं रहे हैं लेकिन यह भी सच्चाई है वर्ष 2005 से पहले जो बिहार की स्थिति थी, उससे कई गुना बेहतर स्थिति में बिहार है. एनडीए की सरकार प्रदेश को बदतर स्थिति से बाहर निकालने में कामयाब रही है. हम लोग लगातार बेहतरी के प्रयास कर रहे हैं. आने वाले दिनों में स्थिति और बेहतर होगी'- प्रेम रंजन पटेल, पूर्व विधायक, बीजेपी
ये भी पढे़ं: मजदूर विरोधी 'तुगलकी फरमान' वापस ले बिहार सरकार : कांग्रेस
वहीं, इस बारे में शिक्षाविद डॉ. संजय कुमार कहते हैं कि इससे पहले की रिपोर्ट में भी बिहार की शिक्षा की बदहाली की तस्वीर सामने आ चुकी है. अब प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट ने भी कहीं न कहीं इसकी पुष्टि की है. अब इस रिपोर्ट को सरकार कैसे झुठला सकती है. उन्हें स्वीकार करना होगा कि क्वालिटी एजुकेशन के मामले में बिहार फिसड्डी है.साइकिल और पोशाक बांटकर हम बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे सकते है, इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और क्वालिटी टीचर्स बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड की हुई शादी तो भड़का प्रेमी, सीएम नीतीश को कहा- लगेगी हाय
'पहले भी बिहार की शिक्षा की बदहाली की तस्वीर सामने आ चुकी है. अब प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की है. अब भला इस रिपोर्ट को सरकार कैसे झुठला सकती है, उन्हें तो स्वीकार करना होगा कि क्वालिटी एजुकेशन के मामले में बिहार फिसड्डी है'- डॉ. संजय कुमार, शिक्षाविद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP