ETV Bharat / bharat

MP: भोपाल में 'पकड़ौआ विवाह'! गूगल मैनेजर की जबरन कराई शादी, दहेज एक्ट की धमकी देकर 50 लाख की डिमांड

भोपाल के कमला नगर थाने में गूगल कंपनी के मैनेजर ने जबरन शादी कराए जाने के आरोप लगाए हैं. आरोपी युवती, युवक की भारतीय प्रबंधन संस्थान में क्लासमेट रही है. युवती ने युवक को बहाने से भोपाल बुलाया और कई दियों तक बंधक बनाकर रखा, इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. युवती और उसके परिजनों ने जबरन उसके साथ फोटो क्लिक किये और अब दहेज के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं. कमला नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. (bhopal pakadua shaadi) (google manager kidnapped and forced marriage)(bhopal crime news)

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:38 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बेंगलुरू में गूगल कंपनी के मैनेजर को बंधक बनाकर भोपाल की युवती ने जबरन शादी की. इस दौरान युवकी ने युवक को नशीली दवा भी खिलाई. अब युवती उसे दहेज के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही है. युवक के अनुसार उसकी शादी बिहार के 'पकड़ौआ बियाह' की तर्ज पर हुई थी. युवक की शिकायत पर कमला नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. (bhopal pakadua shaadi)

यह है पूरा मामला: फरियादी युवक गणेश शंकर गोपालन, कस्तूरबा नगर गोविंदपुरा का रहने वाला है. वर्तमान में बैंगलुरू में गूगल कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर है. गणेश ने बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई थी. युवती उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उसने शादी के इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती के पिता ने 2020 में उनके माता-पिता के पास शादी का प्रस्ताव भिजवाया. उस वक्त भी उसके शादी करने से मना कर दिया, जिसके बाद लड़की वालों ने उसे धमकी दी. युवती आए दिन फोन कर इमोशन ब्लैकमैल कर शादी करने का दबाव डालती थी.(bhopal crime news)

युवती ने भोपाल मिलने बुलाया: बात जून 2022 की है. युवती ने उससे आखिरी बार भोपाल आकर मिलने की बात कही थी. जिस पर गणेश उससे मिलने भोपाल आया. भोपाल एयरपोर्ट पर उसका जीजा और भाई उसे लेकर नेहरू नगर के एक फ्लैट पर पहुंचे और बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई, उसे खाने में नशीला दवा मिलाकर दी जाती थी, जिससे वह होश में नहीं रहता था. युवती के जीजा ने उसे बताया कि 25 जून को युवती की सगाई और 26 जून को शादी है. वह उसे जबरन सगाई में ले गए और युवक के साथ युवती और उसके परिजनों ने फोटो खिंचवा लिये. इसके बाद युवती और उसके परिजनों ने धमकी दी की वह शादी को स्वीकार कर ले. युवक के इंकार करने पर लड़की के परिवार वालों ने उसे व उसके माता पिता को दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.

Mandsaur Love Affair: धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले कपल को परिजनों से जान का खतरा, राजस्थान पुलिस से लगाई मदद की गुहार

धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग: युवक ने पुलिस को बताया कि युवती के परिवार वालों ने उसे बताया था कि उनकी पुलिस के आला अधिकारियों से जान पहचान है. वह उसे व उसके परिजनों को जेल में डलवा देंगे. अब युवती के घर वाले उसे धमकी देकर उससे 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर उसके व माता पिता के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम करेंगे. युवक की शिकायत पर कमला नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले पर एसआई संजय शुक्ला ने बताया कि अभी दूसरे पक्ष के बयान नहीं हो पाए हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (google manager kidnapped and forced marriage)

भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बेंगलुरू में गूगल कंपनी के मैनेजर को बंधक बनाकर भोपाल की युवती ने जबरन शादी की. इस दौरान युवकी ने युवक को नशीली दवा भी खिलाई. अब युवती उसे दहेज के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही है. युवक के अनुसार उसकी शादी बिहार के 'पकड़ौआ बियाह' की तर्ज पर हुई थी. युवक की शिकायत पर कमला नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. (bhopal pakadua shaadi)

यह है पूरा मामला: फरियादी युवक गणेश शंकर गोपालन, कस्तूरबा नगर गोविंदपुरा का रहने वाला है. वर्तमान में बैंगलुरू में गूगल कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर है. गणेश ने बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई थी. युवती उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उसने शादी के इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती के पिता ने 2020 में उनके माता-पिता के पास शादी का प्रस्ताव भिजवाया. उस वक्त भी उसके शादी करने से मना कर दिया, जिसके बाद लड़की वालों ने उसे धमकी दी. युवती आए दिन फोन कर इमोशन ब्लैकमैल कर शादी करने का दबाव डालती थी.(bhopal crime news)

युवती ने भोपाल मिलने बुलाया: बात जून 2022 की है. युवती ने उससे आखिरी बार भोपाल आकर मिलने की बात कही थी. जिस पर गणेश उससे मिलने भोपाल आया. भोपाल एयरपोर्ट पर उसका जीजा और भाई उसे लेकर नेहरू नगर के एक फ्लैट पर पहुंचे और बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई, उसे खाने में नशीला दवा मिलाकर दी जाती थी, जिससे वह होश में नहीं रहता था. युवती के जीजा ने उसे बताया कि 25 जून को युवती की सगाई और 26 जून को शादी है. वह उसे जबरन सगाई में ले गए और युवक के साथ युवती और उसके परिजनों ने फोटो खिंचवा लिये. इसके बाद युवती और उसके परिजनों ने धमकी दी की वह शादी को स्वीकार कर ले. युवक के इंकार करने पर लड़की के परिवार वालों ने उसे व उसके माता पिता को दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.

Mandsaur Love Affair: धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले कपल को परिजनों से जान का खतरा, राजस्थान पुलिस से लगाई मदद की गुहार

धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग: युवक ने पुलिस को बताया कि युवती के परिवार वालों ने उसे बताया था कि उनकी पुलिस के आला अधिकारियों से जान पहचान है. वह उसे व उसके परिजनों को जेल में डलवा देंगे. अब युवती के घर वाले उसे धमकी देकर उससे 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर उसके व माता पिता के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम करेंगे. युवक की शिकायत पर कमला नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले पर एसआई संजय शुक्ला ने बताया कि अभी दूसरे पक्ष के बयान नहीं हो पाए हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (google manager kidnapped and forced marriage)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.