ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ काफिले पर हमला, दो सुरक्षकर्मी समेत छह लोग घायल

author img

By

Published : May 5, 2020, 1:11 PM IST

Updated : May 5, 2020, 2:30 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को आतंवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए.

बडगाम में ग्रेनेड हमला
बडगाम में ग्रेनेड हमला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को आतंवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ में पखेरपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर एक बस स्टैंड के निकट ग्रेनेड फेंका.

उन्होंने बताया कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान, एक पुलिसकर्मी और चार नागरिक घायल हो गए.

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

वहीं आज सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी . सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का है.

इससे पहले आतंकवादियों ने सोमवार को हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके के पास सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया था. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे और सात जवान घायल हो गए हैं. वहीं सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.

इससे पहले शनिवार को हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में एक मकान में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत कुल पांच जवान शहीद हो गए थे.

दरअसल आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था और कर्नल आशुतोष शर्मा नागरिकों को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे. बता दें कि शनिवार को ही सेना के सूत्रों ने इन पाचों जवानों के लापता होने की खबर दी थी, जिसके बाद उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

जानें, दो बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर्नल आशुतोष शर्मा की शौर्यगाथा

अधिकारियों ने कहा था कि जब बंधकों को छुड़ाया जा रहा था तो बचाव टीम पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. बचाव टीम में एक लांस नायक और एक राइफलमैन भी शामिल थे. अधिकारियों के मुताबिक रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया था क्योंकि उनका कर्नल या उनकी टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया था. मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को आतंवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ में पखेरपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर एक बस स्टैंड के निकट ग्रेनेड फेंका.

उन्होंने बताया कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान, एक पुलिसकर्मी और चार नागरिक घायल हो गए.

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

वहीं आज सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी . सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का है.

इससे पहले आतंकवादियों ने सोमवार को हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके के पास सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया था. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे और सात जवान घायल हो गए हैं. वहीं सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.

इससे पहले शनिवार को हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में एक मकान में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत कुल पांच जवान शहीद हो गए थे.

दरअसल आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था और कर्नल आशुतोष शर्मा नागरिकों को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे. बता दें कि शनिवार को ही सेना के सूत्रों ने इन पाचों जवानों के लापता होने की खबर दी थी, जिसके बाद उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

जानें, दो बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर्नल आशुतोष शर्मा की शौर्यगाथा

अधिकारियों ने कहा था कि जब बंधकों को छुड़ाया जा रहा था तो बचाव टीम पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. बचाव टीम में एक लांस नायक और एक राइफलमैन भी शामिल थे. अधिकारियों के मुताबिक रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया था क्योंकि उनका कर्नल या उनकी टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया था. मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए.

Last Updated : May 5, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.