मुंबई/ नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत मामले की जांच प्रक्रिया तेज हो गई है. सीबीआई की टीम शनिवार को मुंबई में सुशांत सिंह के फ्लैट पर पहुंची. सीबीआई की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी साथ आई है और एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को साथ लाया गया है. नीरज और सिद्धार्थ पिठानी को साथ लाने की वजह है क्राइम सीन को रिक्रिएट करना है.
इसके अलावा मुंबई पुलिस की एक टीम भी सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर पहुंची है.
इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए सांंताक्रूज के गेस्टहाउस लेकर आई. बता दें कि इस गेस्टहाउस में सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. इसके अलावा एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत की अटॉप्सी की फाइलों की जांच के लिए शुक्रवार को फॉरेंसिंक विशेषज्ञों के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी.
कुक नीरजसे होगी पूछताछ
सुशांत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज से पूछताछ करेगी.
वहीं, फॉरेंसिंक विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व एम्स के फॉरेंसिंक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता करेंगे. उन्होंने बताया, 'हम हत्या की आशंका को देखेंगे हालांकि सभी संभावित एंगल की गहराई से जांच की जाएगी.'
उन्होंने बताया कि सुशांत के शरीर पर घाव के निशानों को देखकर सबूतों से उनका मिलान किया जाएगा.
गुप्ता ने कहा, 'संरक्षित विसरा की जांच की जाएगी. राजपूत को अवसाद दूर करने के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं उनका विश्लेषण एम्स की प्रयोगशाला में किया जाएगा.'