हाजीपुर : बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले के महुआ में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला (Attack on Police) कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने थानाध्यक्ष, एसआई समेत सात पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला किया. जिसमें थानाध्यक्ष, एक एएसआई और तीन चौकीदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दो अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.
घटना महुआ थाना क्षेत्र के बदनपुर मिल्की गांव में शनिवार देर रात घटी. महुआ पुलिस को जानकारी मिली थी कि फरार वारंटी बदनपुर मिल्की गांव में छिपा हुआ है. इसके बाद थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा के साथ पुलिस की टीम वारंटी को गिरफ्तार करने गांव पहुंच गई. पुलिस टीम अपराधी को गिरफ्तार कर पाती, इससे पहले ही उपद्रवियों ने लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया.
इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया.
वहीं, मामले की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
महुआ की एसडीपीओ पूनम केशरी ने बताया, लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी क्रम में महुआ थाना की टीम छापेमारी करने गई थी. अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त पक्ष ईंट-पत्थर फेंकने लगे और तलवार चलाने लगे, जिससे हमारे कुछ जवान घायल हो गए. हमले की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. उन लोगों ने 5-6 राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद और अधिक जवानों को बुलाया गया. इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि बदनपुर मिल्की गांव में एक माह पहले दो लोगों के बीच आपस में विवाद हुआ था. दोनों तरफ से मारपीट भी हुई थी. इस संबंध में महुआ थाने में केस दर्ज हुआ था. महुआ पुलिस कांड के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार देर रात करीब एक बजे बदनपुर मिल्की गांव पहुंची थी. पुलिस ने जब अभियुक्त के घर पर छापेमारी की कोशिश की तो एकाएक घर वालों ने पुलिस को चारों ओर से घेर लिया और अटैक कर दिया. पुलिसवाले जान बचाने के लिए भागने लगे तो पीछा कर तलवार, लाठी और भाला से हमला किया गया.
यह भी पढ़ें- गया में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर