ETV Bharat / bharat

Terror Funding Case : बेतिया का आतंकी कनेक्शन, पाकिस्तान से 70 लाख की फंडिंग, इजहारुल हुसैन कर रहा था ऑपरेट - Terror Funding Case

बेतिया में पाकिस्तानी फंडिग का पर्दाफाश हुआ है. यूपी की एटीएस ने बेतिया आकर आरोपी इजहारुल पर कार्रवाई की. छापेमारी करने बेतिया पुलिस के साथ पहुंची यूपी ATS की टीम को तब निराशा हाथ लगी जब आरोपी नशे की हालत में मिला. उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Etv Bharat
आतंकी फंडिंग केस में पकड़ा गया बेतिया का इजहारुल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 6:06 PM IST

बेतिया : बड़ी खबर बेतिया से आ रही है. जहां पाक से आतंकी संगठनों के एक गिरोह के सदस्य का तार पश्चिम चंपारण के शिकारपुर से जुड़ा हैं. ATS सूत्रों की मानें तो ''यूपी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जिस कैनरा बैंक अकाउंट में 70 लाख रुपए की फंडिंग की गई है, उस बैंक एकाउंट को बिहार के पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर के रहने वाले इजहारुल हुसैन ऑपरेट कर रहा था. उस बैंक अकाउंट पर इजहारुल का मोबाइल नंबर भी मिला है.''

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पाकिस्तान से फंडिंग का पर्दाफाश : उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जिस कैनरा बैंक अकाउंट में 70 लाख रुपए की फंडिंग की गई है. उसका तार पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश गिरफ्तार 7 संदिग्ध आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर हुआ. इसी इनपुट के आधार पर एटीएस गाजियाबाद की टीम ने शिकारपुर पहुंचकर इज़हारुल से पूछताछ की थी, जिसमें अहम सुराग मिले हैं.

इजहारुल हुसैन की गिरफ्तारी पर क्या बोले बेतिया SP : इजहारुल हुसैन का आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हो गई है, हालांकि मामला पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है तो बेतिया पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. इजहारुल हुसैन की गिरफ्तारी पर नरकटियागंज एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि ''जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'' वहीं बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि, ''इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है.'' दूसरी तरफ इस मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि ''जांच चल रही है. अभी इंतजार कीजिए.''

नशे की हालत में मिला आरोपी : हालांकि, इस मामले में जब एटीएस के साथ शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी की तो रुपौलिया के अपने घर पर वह नशे की हाल में मिला. इसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत उसे बेतिया जेल भेजा गया है. वहीं, पूछताछ के बाद एटीएस की टीम तो लौट गई, लेकिन इजहारुल को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है.

  • ISIS के आतंकी साहित्य को अपने जैसी विचारधारा के लोगो मे वितरित कर उन्हे आतंकी संगठन से जोड़ने वाले व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलग्न 04 आतंकियों को #UPATS द्वारा गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ISIS का जेहादी साहित्य व मोबाइल आदि बरामद किए गए है।#WellDoneCops #GoodJobATS pic.twitter.com/X2YVxjoHS5

    — UP POLICE (@Uppolice) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

70 लाख रुपए पाकिस्तान से भेजे गए : बताया जाता है कि गाजियाबाद के जिस रियाजुद्दीन के खाते में 70 लाख रुपए आए है, ATS ने उसको सोमवार को हिरासत लिया है. पूछताछ में पता चला है कि रियाजुद्दीन पारिवारिक विवाद के बाद पिछले एक साल से हापुड़ जिले के कस्बा पिलखुवा में रहकर मशीन खराद का काम कर रहा था. इससे पहले वो दिल्ली की खराद फैक्ट्री में काम करता था. जहां उसकी मुलाकात पश्चिम चंपारण के इजहारुल से हुई थी. उसी ने रियाजउद्दीन का बैंक खाता खुलवाया था. इसके बदले रियाजुद्दीन को हर महीने 10 हजार रुपए मिले थे. हालांकि खाता ऑपरेट खुद इजहारुल कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

बेतिया : बड़ी खबर बेतिया से आ रही है. जहां पाक से आतंकी संगठनों के एक गिरोह के सदस्य का तार पश्चिम चंपारण के शिकारपुर से जुड़ा हैं. ATS सूत्रों की मानें तो ''यूपी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जिस कैनरा बैंक अकाउंट में 70 लाख रुपए की फंडिंग की गई है, उस बैंक एकाउंट को बिहार के पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर के रहने वाले इजहारुल हुसैन ऑपरेट कर रहा था. उस बैंक अकाउंट पर इजहारुल का मोबाइल नंबर भी मिला है.''

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पाकिस्तान से फंडिंग का पर्दाफाश : उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जिस कैनरा बैंक अकाउंट में 70 लाख रुपए की फंडिंग की गई है. उसका तार पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश गिरफ्तार 7 संदिग्ध आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर हुआ. इसी इनपुट के आधार पर एटीएस गाजियाबाद की टीम ने शिकारपुर पहुंचकर इज़हारुल से पूछताछ की थी, जिसमें अहम सुराग मिले हैं.

इजहारुल हुसैन की गिरफ्तारी पर क्या बोले बेतिया SP : इजहारुल हुसैन का आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हो गई है, हालांकि मामला पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है तो बेतिया पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. इजहारुल हुसैन की गिरफ्तारी पर नरकटियागंज एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि ''जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'' वहीं बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि, ''इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है.'' दूसरी तरफ इस मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि ''जांच चल रही है. अभी इंतजार कीजिए.''

नशे की हालत में मिला आरोपी : हालांकि, इस मामले में जब एटीएस के साथ शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी की तो रुपौलिया के अपने घर पर वह नशे की हाल में मिला. इसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत उसे बेतिया जेल भेजा गया है. वहीं, पूछताछ के बाद एटीएस की टीम तो लौट गई, लेकिन इजहारुल को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है.

  • ISIS के आतंकी साहित्य को अपने जैसी विचारधारा के लोगो मे वितरित कर उन्हे आतंकी संगठन से जोड़ने वाले व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलग्न 04 आतंकियों को #UPATS द्वारा गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ISIS का जेहादी साहित्य व मोबाइल आदि बरामद किए गए है।#WellDoneCops #GoodJobATS pic.twitter.com/X2YVxjoHS5

    — UP POLICE (@Uppolice) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

70 लाख रुपए पाकिस्तान से भेजे गए : बताया जाता है कि गाजियाबाद के जिस रियाजुद्दीन के खाते में 70 लाख रुपए आए है, ATS ने उसको सोमवार को हिरासत लिया है. पूछताछ में पता चला है कि रियाजुद्दीन पारिवारिक विवाद के बाद पिछले एक साल से हापुड़ जिले के कस्बा पिलखुवा में रहकर मशीन खराद का काम कर रहा था. इससे पहले वो दिल्ली की खराद फैक्ट्री में काम करता था. जहां उसकी मुलाकात पश्चिम चंपारण के इजहारुल से हुई थी. उसी ने रियाजउद्दीन का बैंक खाता खुलवाया था. इसके बदले रियाजुद्दीन को हर महीने 10 हजार रुपए मिले थे. हालांकि खाता ऑपरेट खुद इजहारुल कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 14, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.