मुंबई: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर युगांडा की एक 31 वर्षीय महिला को 501 ग्राम हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये थी.
बताया जा रहा है कि महिला ने ड्रग्स को उसके फुटवियर में बनी कैविटी में छिपा रखा था. जांच के दौरान, उसने एक अन्य विदेशी नागरिक के नाम का भी खुलासा किया, जिसने उसे दिल्ली में तस्करी के लिए ड्रग्स की आपूर्ति की थी.
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के सूत्रों के मुताबिक, सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एक विदेशी महिला को पकड़ा था, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान 6E637 फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जाना था.
पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने तेल फर्म के दो अधिकारी अगवा किए
इस दौरान महिला के पास से टीम को एक सफेद रंग का पाउडर और कुछ दवाएं मिली, जिसका वजन लगभग 501 ग्राम था, जो उसके सैंडल के कैविटी में छिपा हुआ था. एआईयू अधिकारियों ने कहा कि फील्ड ड्रग टेस्ट किट से पता चला है कि दवा हेरोइन थी.
इसके बाद, उसे हिरासत में ले लिया गया और एआईयू अधिकारियों को सूचित किया गया. एआईयू ने उसके पास से मिला ड्रग्स जब्त कर लिया और महिला को नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया.
एआईयू के अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं और संदिग्ध पर अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.