ETV Bharat / bharat

पानीपुरी खाने से 15 लोग हुए बीमार - अदोनी एरिया अस्पताल में भर्ती

कुरनूल जिले (Kurnool district) के अदोनी में पानी पूरी खाने से 15 लोग बीमार हो गए. इन सभी को उल्टी और दस्त से पीड़ित होने के बाद अदोनी एरिया अस्पताल (Adoni Area Hospital) में भर्ती कराया गया.

15 people fell ill after eating panipuri
पानीपुरी खाने से 15 लोग हुए बीमार
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 4:51 PM IST

कुरनूल: कुरनूल जिले (Kurnool district) के अदोनी में पानी पूरी खाने से 15 लोग बीमार हो गए. इन सभी को उल्टी और दस्त से पीड़ित होने के बाद अदोनी एरिया अस्पताल (Adoni Area Hospital) में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि इन लोगों ने कस्बे के मंडीगिरी क्षेत्र (Mandigiri Area Of ​The Town) में पानी पुरी खाई थी.

पढ़ें: ऐसी दरगाह जहां 355 वर्षों से पुजारी सुनाते हैं उगादि पंचांग श्रवणम, हिंदू-मुस्लिम लेते हैं भाग

पीड़ितों ने कहा कि उन्हें रात में पेट में दर्द शुरू हुआ और फिर उल्टी और दस्त शुरू हो गए. उन्हें रात दो बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

कुरनूल: कुरनूल जिले (Kurnool district) के अदोनी में पानी पूरी खाने से 15 लोग बीमार हो गए. इन सभी को उल्टी और दस्त से पीड़ित होने के बाद अदोनी एरिया अस्पताल (Adoni Area Hospital) में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि इन लोगों ने कस्बे के मंडीगिरी क्षेत्र (Mandigiri Area Of ​The Town) में पानी पुरी खाई थी.

पढ़ें: ऐसी दरगाह जहां 355 वर्षों से पुजारी सुनाते हैं उगादि पंचांग श्रवणम, हिंदू-मुस्लिम लेते हैं भाग

पीड़ितों ने कहा कि उन्हें रात में पेट में दर्द शुरू हुआ और फिर उल्टी और दस्त शुरू हो गए. उन्हें रात दो बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.