सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में कोबरा (15 Cobra Found in Sitamarhi) मिलने का मामला सामने आया है. एक घर में 4-5 दिनों के अंतराल में 15 कोबरा सांप बरामद किया गया है. इसके बाद से घर के लोग डरे सहमे रह रहे हैं. मामला जिले के डुमरा प्रखंड के मुरादपुर गांव का बताया जा रहा है. स्थानीय निवासी मिथलेशी शर्मा के घर के कोने-कोने में सांपों ने अपना डेरा जमा रखा है.
यह भी पढ़ेंः Watch Video : बिहार के थाने में कोबरा-ही-कोबरा, पुलिस वालों के उड़े होश
प्रशासन की टीम लापरवाहः सभी कोबरा के बच्चे एक एक कर बाथरूम की टंकी से बाहर निकल रहे है. अबतक 15 कोबरा सांप निकल चुके है. हालांकि, अब सीट के छेद को कपड़ा समेत अन्य समान से जाम कर दिया गया है. सवाल है कि इतने बड़े मामले की जानकारी मिलने के बावजूद जिला प्रशासन की टीम लापरवाह बनी हुई है.
फॉरेस्ट विभाग ने नहीं की कार्रवाईः पीड़ित महिला अपने पति के साथ घर में अकेले रहती है. जान का डर बना रहता है. दोनों दंपत्ति काफी सहमे हुए हैं. मिथलेशी शर्मा ने बताया कि उनका बेटा उड़ीसा में रहता है. बेटे के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से फॉरेस्ट विभाग समेत जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है, बावजूद अब तक इस मामले को लेकर जिला प्रशासन या फॉरेस्ट विभाग की टीम के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
घर में नहीं जला चूल्हाः महिला ने बताया की जहरीले सांप के डर से आसपास के लोग भी जाने से दर रहे है. दंपती के द्वारा जैसे तैसे अबतक 15 सांप को पकड़ कर बाहर फेंक दिया गया है. पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया को वह रात रात भर जागकर निगरानी करती है. कई दिन से चूल्हा तक नहीं जलाई है. चुरा-मुढी खाकर गुजारा करना पड़ रहा है.
"पिछले 4 से 5 दिनों में 15 सांप घर से निकला है. सूचना देने के बाद भी सांप पकड़ने वाली टीम नहीं आई है. डर के मारे किचेन में खाना बनाने नहीं जा रहे हैं. चुरा-मूढी खाकर गुजारा कर रहे हैं. डर के मारे आसपास के लोग भी मदद के लिए नहीं आते हैं. बेटा लोग अपने परिवार के साथ उड़ीसा में रहता है." -मिथलेशी शर्मा, पीड़िता