विदिशा: मध्य प्रदेश सहित देश भर में शारदीय नवरात्रि बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जगह-जगह माता रानी के भव्य पंडाल बनाकर देवी मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की गई. शनिवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. इस क्रम में विदिशा के नंदवाना क्षेत्र में सनातन हिंदू उत्सव समिति ने लाड़ली बहना योजना की थीम पर माता रानी की झांकी बनवाई है. जिसकी चर्चा विदिशा सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर हो रही है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने की बात कही जा रही है.
विदिशा में बनाई गई लाड़ली बहना दुर्गा प्रतिमा, विसर्जन में पहुंचेंगे शिवराज सिंह
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 12, 2024, 9:59 PM IST
विदिशा: मध्य प्रदेश सहित देश भर में शारदीय नवरात्रि बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जगह-जगह माता रानी के भव्य पंडाल बनाकर देवी मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की गई. शनिवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. इस क्रम में विदिशा के नंदवाना क्षेत्र में सनातन हिंदू उत्सव समिति ने लाड़ली बहना योजना की थीम पर माता रानी की झांकी बनवाई है. जिसकी चर्चा विदिशा सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर हो रही है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने की बात कही जा रही है.