चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र में नाथुपुर व सरौली में दो सैनिकों के शव पहुंचने से क्षेत्र में मातम छा गया. नाथुपुर के सैनिक अजय कुमार सिंह (42) का बुधवार को बीमारी से निधन हो गया था, वहीं सरौली के रामाशीष यादव (46) का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान जवानों ने टांडा घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. नाथुपुर (टांडाकला) के रहने वाले अजय कुमार सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे, वहीं जवान रामाशीष यादव चंडीगढ़ में तैनात थे.
चंदौली में एक साथ लाए गये दो सैनिकों के शव, परिजनों में मचा कोहराम
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 12, 2024, 10:43 PM IST
चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र में नाथुपुर व सरौली में दो सैनिकों के शव पहुंचने से क्षेत्र में मातम छा गया. नाथुपुर के सैनिक अजय कुमार सिंह (42) का बुधवार को बीमारी से निधन हो गया था, वहीं सरौली के रामाशीष यादव (46) का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान जवानों ने टांडा घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. नाथुपुर (टांडाकला) के रहने वाले अजय कुमार सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे, वहीं जवान रामाशीष यादव चंडीगढ़ में तैनात थे.