बुरहानपुर: जिले में रविवार से लगातार रिमझिम बारिश जारी है. जिससे ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और राजघाट स्थित लालदेवल मंदिर पानी में डूब गया है. पानी का बहाव तेज होने के कारण जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेड्स लगाए गए हैं. बाढ़ प्रभावित घाटों पर होम गार्ड और एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं. वहीं, मुनादी के माध्यम से लोगों को पानी से दूर रहने की अपील की जा रही है. ताप्ती नदी का हतनूर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है.
ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, मंदिरों में घुसा बाढ़ का पानी, बुरहानपुर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 2, 2024, 5:49 PM IST
बुरहानपुर: जिले में रविवार से लगातार रिमझिम बारिश जारी है. जिससे ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और राजघाट स्थित लालदेवल मंदिर पानी में डूब गया है. पानी का बहाव तेज होने के कारण जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेड्स लगाए गए हैं. बाढ़ प्रभावित घाटों पर होम गार्ड और एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं. वहीं, मुनादी के माध्यम से लोगों को पानी से दूर रहने की अपील की जा रही है. ताप्ती नदी का हतनूर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है.