लखीमपुर-खीरी: जिले में एक गैंडे के खुले खेतों में घूमने से हड़कंप मचा हुआ है. ये गैंडा कहां से आया? क्या दुधवा का फेंस तोड़कर आया या फिर नेपाल से आया. इसको लेकर सवाल किये जा रहे हैं. हालांकि, गैंडे ने किसी पर हमला नहीं किया, पर गैंडा दुधवा बफर जोन के धौरहरा इलाके में गन्ने के खेतों में देखा जा रहा है. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया कि ये गैंडा काफी दिनों से जंगल से निकलकर खेतों में आ गया है. लोगों से अनुरोध है कि गैंडे को देखते ही वन विभाग सूचित करें.
लखीमपुर-खीरी में खुले में घूम रहा गैंडा, लोगों में खौफ
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 18, 2024, 9:39 PM IST
लखीमपुर-खीरी: जिले में एक गैंडे के खुले खेतों में घूमने से हड़कंप मचा हुआ है. ये गैंडा कहां से आया? क्या दुधवा का फेंस तोड़कर आया या फिर नेपाल से आया. इसको लेकर सवाल किये जा रहे हैं. हालांकि, गैंडे ने किसी पर हमला नहीं किया, पर गैंडा दुधवा बफर जोन के धौरहरा इलाके में गन्ने के खेतों में देखा जा रहा है. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया कि ये गैंडा काफी दिनों से जंगल से निकलकर खेतों में आ गया है. लोगों से अनुरोध है कि गैंडे को देखते ही वन विभाग सूचित करें.