कानपुर: जिले के ग्वालटोली थाना पुलिस टीम ने 12 घंटे पहले हुए हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि ग्वालटोली निवासी योगेश कुमार उर्फ नंदन की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मौका-ए-वारदात के पास के सीसीटीवी और लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान की गयी. इसके बाद नंदन की हत्या में शामिल उसके चचेरे भाई अतुल, आदर्श, धीरेंद्र और गोलू को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कानपुर में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सॉल्व किया नंदन मर्डर केस, चचेरे भाई समेत 4 गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 25, 2024, 6:01 PM IST
कानपुर: जिले के ग्वालटोली थाना पुलिस टीम ने 12 घंटे पहले हुए हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि ग्वालटोली निवासी योगेश कुमार उर्फ नंदन की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मौका-ए-वारदात के पास के सीसीटीवी और लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान की गयी. इसके बाद नंदन की हत्या में शामिल उसके चचेरे भाई अतुल, आदर्श, धीरेंद्र और गोलू को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.