मुरैना: मुरैना में लगने वाला प्राचीन 'लीला' मेला भगवान द्वारिकाधीश की विदाई समारोह के साथ संपन्न हो गया. साढ़े 3 दिन पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को लोगों ने द्वारिकाधीश को विदा किया. बता दें कि, दिवाली के पड़वा से मुरैना गांव में लीला शुरू हुई. भगवान साढ़े 3 दिन के लिए मेहमान बनकर दाऊजी मंदिर में विराजमान हुए. इस दौरान कई तरह की लीलाएं आयोजित की गईं. वहीं, विदाई से पहले भगवान द्वारिकाधीश और बलदाऊ के डोले को सजाया गया और जुलूस के रूप में पूरे गांव में घुमाया गया. लोगों ने नम आंखों से भगवान को विदाई दी.
मुरैना में नम आंखों से हुई द्वारिकाधीश की विदाई, साढ़े 3 दिन हुई भगवान की खूब खातिरदारी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 5, 2024, 10:32 PM IST
मुरैना: मुरैना में लगने वाला प्राचीन 'लीला' मेला भगवान द्वारिकाधीश की विदाई समारोह के साथ संपन्न हो गया. साढ़े 3 दिन पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को लोगों ने द्वारिकाधीश को विदा किया. बता दें कि, दिवाली के पड़वा से मुरैना गांव में लीला शुरू हुई. भगवान साढ़े 3 दिन के लिए मेहमान बनकर दाऊजी मंदिर में विराजमान हुए. इस दौरान कई तरह की लीलाएं आयोजित की गईं. वहीं, विदाई से पहले भगवान द्वारिकाधीश और बलदाऊ के डोले को सजाया गया और जुलूस के रूप में पूरे गांव में घुमाया गया. लोगों ने नम आंखों से भगवान को विदाई दी.