ETV Bharat / snippets

मुरैना में नम आंखों से हुई द्वारिकाधीश की विदाई, साढ़े 3 दिन हुई भगवान की खूब खातिरदारी

MORENA LEELA FAIR
मुरैना में नम आंखों से द्वारिकाधीश को दी विदाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:32 PM IST

मुरैना: मुरैना में लगने वाला प्राचीन 'लीला' मेला भगवान द्वारिकाधीश की विदाई समारोह के साथ संपन्न हो गया. साढ़े 3 दिन पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को लोगों ने द्वारिकाधीश को विदा किया. बता दें कि, दिवाली के पड़वा से मुरैना गांव में लीला शुरू हुई. भगवान साढ़े 3 दिन के लिए मेहमान बनकर दाऊजी मंदिर में विराजमान हुए. इस दौरान कई तरह की लीलाएं आयोजित की गईं. वहीं, विदाई से पहले भगवान द्वारिकाधीश और बलदाऊ के डोले को सजाया गया और जुलूस के रूप में पूरे गांव में घुमाया गया. लोगों ने नम आंखों से भगवान को विदाई दी.

मुरैना: मुरैना में लगने वाला प्राचीन 'लीला' मेला भगवान द्वारिकाधीश की विदाई समारोह के साथ संपन्न हो गया. साढ़े 3 दिन पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को लोगों ने द्वारिकाधीश को विदा किया. बता दें कि, दिवाली के पड़वा से मुरैना गांव में लीला शुरू हुई. भगवान साढ़े 3 दिन के लिए मेहमान बनकर दाऊजी मंदिर में विराजमान हुए. इस दौरान कई तरह की लीलाएं आयोजित की गईं. वहीं, विदाई से पहले भगवान द्वारिकाधीश और बलदाऊ के डोले को सजाया गया और जुलूस के रूप में पूरे गांव में घुमाया गया. लोगों ने नम आंखों से भगवान को विदाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.