मसूरी: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव डॉक्टर दीपक सैनी ने मसूरी माल रोड स्थित गढ़वाल टैरेस के सामने खड़े पहाड़ को काटकर समतल किए जाने के मामले में सील करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सहायक अभियंता सुरजीत रावत के नेतृत्व में अनाधिकृत भूमि चौड़ीकरण और कटान की साइट को सीज कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा.
मसूरी में अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ सख्त हुआ एमडीडीए, भूमि चौड़ीकरण और कटान की साइट को किया सीज
एमडीडीए ने भूमि चौड़ीकरण और कटान की साइट को किया सीज (photo-ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 13, 2024, 10:28 PM IST
मसूरी: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव डॉक्टर दीपक सैनी ने मसूरी माल रोड स्थित गढ़वाल टैरेस के सामने खड़े पहाड़ को काटकर समतल किए जाने के मामले में सील करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सहायक अभियंता सुरजीत रावत के नेतृत्व में अनाधिकृत भूमि चौड़ीकरण और कटान की साइट को सीज कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा.