ETV Bharat / snippets

हाईकोर्ट: फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट पर रजिस्टर्ड हो रहे विवाह, इसके आधार पर नहीं दी जा सकती सुरक्षा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 10:34 PM IST

फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी (PHOTO credits ETV Bharat)

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी विवाह प्रमाणपत्रों के आधार पर हो रहे विवाहों के पंजीकरण पर चिंता जताई है. कोर्ट ने कहा कि, वैध विवाह का दावा साबित करने के लिए विवाह पंजीकरण कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत से विवाह प्रमाण पत्र बनवाए जा रहे हैं. कई संगठनों की ओर से फर्जी विवाह प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं, ताकि जोड़े पुलिस सुरक्षा के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटा सकें. कोर्ट ने गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के सहायक महानिरीक्षक पंजीयन से पिछले एक साल में पंजीकृत विवाहों का ब्यौरा मांगा है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी विवाह प्रमाणपत्रों के आधार पर हो रहे विवाहों के पंजीकरण पर चिंता जताई है. कोर्ट ने कहा कि, वैध विवाह का दावा साबित करने के लिए विवाह पंजीकरण कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत से विवाह प्रमाण पत्र बनवाए जा रहे हैं. कई संगठनों की ओर से फर्जी विवाह प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं, ताकि जोड़े पुलिस सुरक्षा के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटा सकें. कोर्ट ने गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के सहायक महानिरीक्षक पंजीयन से पिछले एक साल में पंजीकृत विवाहों का ब्यौरा मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.