लखनऊ : कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप-मर्डर के मामले में केजीएमयू, लोहिया और पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टर्स का हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. डॉक्टरों ने बुधवार को विधानसभा तक रैली निकाली. इस हड़ताल में अब कर्मचारी परिषद भी शामिल हो गया है. रेजिडेंट डॉ. राहुल का कहना है कि जब तक सरकार ऐसी घटनाओं के लिए कड़े नियम नहीं बनाती तब तक प्रदर्शन चलेगा. केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि डॉक्टरों की मांगें जायज हैं. बातचीत से जल्द ही समाधान निकाला जाएगा. वहीं बहराइच में भी बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया.
लखनऊ में तीसरे दिन भी नहीं थमा रेजीडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, कानून बनाने की कर रहे मांग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 14, 2024, 4:28 PM IST
लखनऊ : कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप-मर्डर के मामले में केजीएमयू, लोहिया और पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टर्स का हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. डॉक्टरों ने बुधवार को विधानसभा तक रैली निकाली. इस हड़ताल में अब कर्मचारी परिषद भी शामिल हो गया है. रेजिडेंट डॉ. राहुल का कहना है कि जब तक सरकार ऐसी घटनाओं के लिए कड़े नियम नहीं बनाती तब तक प्रदर्शन चलेगा. केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि डॉक्टरों की मांगें जायज हैं. बातचीत से जल्द ही समाधान निकाला जाएगा. वहीं बहराइच में भी बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया.