हिसार: हरियाणा के हिसार में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां शेयर ट्रेडिंग में लाभ दिलाने के नाम पर शातिरों ने 50 लाख रुपये की ठगी की है. इस दौरान ठगों ने 10-11 लोगों को लाखों का चूना लगाया है. ठगी के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ASI राजाराम ने बताया कि सभी आरोपी ठगी का पैसा ट्रांसफर करने के लिए मुख्य आरोपियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे. 8 आरोपियों को कोर्ट भेजा जाएगा, जबकि दो को रिमांड पर लिया जाएगा.
शेयर ट्रेडिंग में पैसा दोगुना करने की एवज में लगाया लाखों का चूना, 10 लोगों को बनाया शिकार, 10 गिरफ्तार
Published : Oct 26, 2024, 1:04 PM IST
हिसार: हरियाणा के हिसार में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां शेयर ट्रेडिंग में लाभ दिलाने के नाम पर शातिरों ने 50 लाख रुपये की ठगी की है. इस दौरान ठगों ने 10-11 लोगों को लाखों का चूना लगाया है. ठगी के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ASI राजाराम ने बताया कि सभी आरोपी ठगी का पैसा ट्रांसफर करने के लिए मुख्य आरोपियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे. 8 आरोपियों को कोर्ट भेजा जाएगा, जबकि दो को रिमांड पर लिया जाएगा.