प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा सेक्टर 49 में कोविड नियमों और मऊ में चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन सहित अन्य जिलों में दर्ज मामलों में आरोपी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदीप कुमार चौधरी, एमएलसी दारा सिंह चौहान व सात अन्य नेताओं के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर लगी रोक बढ़ा दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने दिया है. इन लोगों के खिलाफ कोविड गाइडलाइंस, चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन लोगों पर आपराधिक कार्रवाई की जानी है या नहीं, यह निर्णय सरकार को लेना है.
भूपेश बघेल, प्रदीप कुमार चौधरी, दारा सिंह चौहान के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक बढ़ी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 31, 2024, 10:05 PM IST
प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा सेक्टर 49 में कोविड नियमों और मऊ में चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन सहित अन्य जिलों में दर्ज मामलों में आरोपी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदीप कुमार चौधरी, एमएलसी दारा सिंह चौहान व सात अन्य नेताओं के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर लगी रोक बढ़ा दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने दिया है. इन लोगों के खिलाफ कोविड गाइडलाइंस, चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन लोगों पर आपराधिक कार्रवाई की जानी है या नहीं, यह निर्णय सरकार को लेना है.