नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुस्याना गांव में अधिसूचित एरिया में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्राधिकरण ने लगभग 75000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने कॉलोनाइजर के द्वारा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया और जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा.
ग्रेटर नोएडा में जमकर गरजा बुलडोजर, करोड़ों रुपये की जमीन कराई गई कब्जा मुक्त
Published : Jun 8, 2024, 10:35 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुस्याना गांव में अधिसूचित एरिया में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्राधिकरण ने लगभग 75000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने कॉलोनाइजर के द्वारा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया और जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा.