फिरोजाबाद: जिले में गैंग बनाकर आपराधिक कृत्य कर करोड़ो रुपये की संपत्ति को अर्जित करने वाले एक गैंगस्टर अपराधी पर योगी सरकार का हंटर चला है. डीएम के आदेश पर पुलिस ने इस गैंगस्टर अपराधी की 85 लाख से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को मौके पर इसकी मुनादी कराते हुए उसे सील भी कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के गांव नदिया निवासी संजीव कुमार उर्फ संजू यादव एक कुख्यात क्रिमिनल है. उसने गैंग बनाकर संगठित अपराध से लाखों रुपये की संपत्ति को अर्जित की थी.
फिरोजाबाद में गैंगस्टर अपराधी पर चला योगी सरकार का हंटर, 85 लाख की संपत्ति कुर्क
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 3 hours ago
फिरोजाबाद: जिले में गैंग बनाकर आपराधिक कृत्य कर करोड़ो रुपये की संपत्ति को अर्जित करने वाले एक गैंगस्टर अपराधी पर योगी सरकार का हंटर चला है. डीएम के आदेश पर पुलिस ने इस गैंगस्टर अपराधी की 85 लाख से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को मौके पर इसकी मुनादी कराते हुए उसे सील भी कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के गांव नदिया निवासी संजीव कुमार उर्फ संजू यादव एक कुख्यात क्रिमिनल है. उसने गैंग बनाकर संगठित अपराध से लाखों रुपये की संपत्ति को अर्जित की थी.